ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024, केंद्र में किसकी बनेगी सरकार, क्या है रायपुर के वोटर्स का मूड, जानिए - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 19, 2024, 9:42 AM IST

RAIPUR LOK SABHA ELECTION 2024
रायपुर लोकसभा चुनाव 2024

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आम जनता क्या सोचती है? कौन सी सरकार बनेगी? केंद्र में भाजपा होगी या फिर कांग्रेस? इन्हीं सवालों को लेकर ईटीवी भारत ने रायपुर के स्टे फिट विथ मी ग्रुप के कुछ महिलाओं और पुरुषों से बात की.आइये समझते हैं कि रायपुर के मतदाताओं के मन में क्या है.

रायपुर के वोटर्स का मूड

रायपुर: लोकसभा चुनाव 2024 छत्तीसगढ़ सहित देश के दूसरे राज्यों में 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून 2024 तक चलेगा. 4 जून को चुनाव परिणाम की घोषणा होगी. लोकसभा चुनाव को लेकर रायपुर शहर के मतदाताओं के मन में क्या है. आम जनता देश की अगली सरकीर से क्या चाहती है. कौन कौन से मुद्दे ज्यादा हावी हैं, जिसे ध्यान में रखकर आम जनता अपना वोट देगी. यह जानने के लिए ईटीवी भारत ने रायपुर शहर के वोटर्स से बात की.

"जो सरकार अच्छा परफॉर्म करेंगी, वही आएगी": रायपुर के स्टे फिट विथ मी ग्रुप के सदस्यों का कहना है कि जो सरकार अच्छा परफॉर्म करेंगी, वही फिर से केंद्र में आएगी. लेकिन वोटर्स दबी जुबान से यह भी स्वीकार कर रहे हैं कि केंद्र में मोदी सरकार ने आम जनता के साथ ही युवाओं, महिलाओं, किसानों के साथ के लिए विकास को लेकर काफी कुछ किया है. ऐसे में उन्हें लगता है कि दोबारा केंद्र में भाजपा सरकार ही आएगी.

"फिर से केंद्र में बीजेपी की सरकार बनेगी": वोटर शुभांगी शर्मा का कहा, "लोकसभा चुनाव हमारे देश के लिए एक अहम मुद्दा है. क्योंकि जिस तरह से भारत देश में विभिन्न प्रकार के पर्व और त्योहार मनाए जाते हैं. ठीक उसी प्रकार का लोकतंत्र का पर्व यह चुनाव है. भारत के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि हम भी लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और मतदान करें. जो भी पार्टी काम कर रही है, लोगों के लिए काम कर रही है. ऐसी पार्टी को बिना किसी पक्षपात के मतदान करना चाहिए."

"हम आम जनता भी चुनाव में जो सरकार बनेगी, उसके साथ अपनी सहभागिता निभाएंगे. आम जनता अपने अपने हिसाब से किसी एक पार्टी को सपोर्ट करते हैं. हर एक पार्टी आगे बढ़कर सरकार बनाना चाहती है. लेकिन जिस तरह से मोदी लहर चल रही है, उससे लगता तो ऐसा ही है की फिर से केंद्र में बीजेपी की सरकार बनेगी." - शुभांगी, मतदाता

"चारों तरफ बीजेपी की लहर": वोटर भानुप्रताप साहू का कहना है कि "वर्तमान स्थिति में जिस तरह का माहौल दिखाई पड़ रहा है, उससे दोबारा बीजेपी की सरकार बनने की उम्मीद है. बीजेपी ने विकास और दूसरे अन्य कई कार्य किए हैं. इसके साथ ही चारों तरफ बीजेपी की लहर दिखाई दे रही है."

"फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी, क्योंकि बीजेपी सरकार आम जनता के बारे में सोचती है. उनकी समस्याओं को हल करती है. यह चीज सभी को दिख रही है. ऐसे में इस बात को हमें बोलने की जरूरत नहीं पड़ती. संगीता का मानना है कि केंद्र में बीजेपी की सरकार ही आएगी." - संगीता सोनी, मतदाता

मतदान को लेकर जागरूक दिखे वोटर्स: वोटर संजय शर्मा का कहना है कि "देश की जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम सभी मतदान करेंगे. कोशिश की जा रही है कि ऐसे स्थान, जहां भीड़ या पब्लिक प्लेस है, वहां पर सामाजिक कार्यकर्ता कार्यक्रम होते हैं. उन जगहों पर जाकर स्टे फिट विथ मी ग्रुप के द्वारा नुक्कड़ नाटक या फिर दूसरे माध्यमों से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करते हैं. लोगों में पहले की तुलना में मतदान को लेकर जागरूकता भी देखने को मिल रही है."

"केंद्र में बीजेपी आए या कांग्रेस, फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता. वर्तमान सरकार के किए गए कार्य का आम जनता मूल्यांकन कर रही है. सरकार के कार्यों का आंकलन कर मतदाता आगे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे." - ईश्वर साहू, मतदाता

लोकसभा इलेक्शन को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. मतदान जागरूकता को लेकर रायपुर की स्टे फिट विथ मी ग्रुप आम जनता को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रही है. ग्रुप के सदस्यों का कहना है कि चुनाव में हर एक वोट महत्वपूर्ण होता है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा वोटिंग हो, इसके लिए ग्रुप प्रयासरत है."

बस्तर लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी, वोटर्स में उत्साह, सुबह से लगी लंबी कतारें - Lok Sabha Election 2024
नक्सल प्रभावित बीजापुर में मतदान जारी, मतदान को लेकर लोगों में दिखा उत्साह - Lok Sabha Election 2024
लोकसभा चुनाव में बिना वोटर आईडी कार्ड के डाल सकेंगे वोट, जानिए कैसे - LOK SABHA ELECTION 2024
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.