ETV Bharat / state

रेल यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा: एयर कॉनकोर्स से जुड़ेंगे लखनऊ जंक्शन और चारबाग; अब अफरा-तफरी में नहीं छूटेगी ट्रेन

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 14, 2024, 10:15 AM IST

Updated : Mar 14, 2024, 11:35 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

रेलवे प्रशासन (Railways News) ने चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन को इंटरकनेक्ट करने की योजना बनाई है. इससे लखनऊ से सफर करने वाले रेल यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. इसके अलावा मेट्रो स्टेशन की कनेक्टिविटी भी चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन से कर दी जाएगी.

चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन होगा इंटरकनेक्ट. देखें पूरी खबर

लखनऊ : रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने आने वाले यात्रियों को कई बार यह धोखा हो जाता है कि लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से उन्हें ट्रेन मिलेगी या फिर लखनऊ जंक्शन से. जब तक वे ट्रेन के बारे में पता करते हैं तब तक कई बार उनकी ट्रेन तक छूट जाती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. जल्द ही लखनऊ के दो स्टेशन एक होने वाले हैं. चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन को जोड़ने की तैयारी हो रही है. इन दोनों स्टेशनों को जमीन और आसमान के रास्ते जोड़ा जाएगा. यात्री एयर कॉन कोर्स के जरिए एक से दूसरे स्टेशन पर आराम से जा सकेंगे. उन्हें बाहर निकलने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. इससे उनकी ट्रेन छूटने की नौबत ही नहीं आएगी. रेलवे स्टेशन के साथ ही मेट्रो स्टेशन की भी कनेक्टिविटी सीधे चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन से भी हो जाएगी जिससे यात्री मेट्रो पकड़ने के लिए भी रेलवे स्टेशन के अंदर से ही पहुंच सकेंगे.

चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन होगा इंटरकनेक्ट.
चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन होगा इंटरकनेक्ट.

एयर कॉनकोर्स के जरिए जोड़ने की तैयारी : लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन पर बड़ी संख्या में हर रोज यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए आते हैं. चारबाग रेलवे स्टेशन से हर रोज लगभग 300 से ज्यादा ट्रेनों का आगमन होता है वहीं लखनऊ जंक्शन पर भी दर्जनों ट्रेनों का संचालन होता है. दोनों स्टेशनों से अपनी मंजिल के लिए ट्रेन पकड़ने यात्री पहुंचते हैं. इन दोनों स्टेशनों में यात्रियों को सबसे बड़ा कंफ्यूजन नहीं रहता है कि छोटी लाइन से ट्रेन मिल रही है या फिर बड़ी लाइन से. ऐसे में कंफ्यूजन के चलते कई बार जिस स्टेशन पर यात्री को जाना होता है उससे इतर दूसरे स्टेशन पर पहुंच जाते हैं और यहीं पर उनके सामने कई बार बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है. यात्रियों की ट्रेन तक छूट चुकी है. चारबाग में अतिक्रमण के चलते काफी जाम भी रहता है. ऐसे में अगर किसी की ट्रेन लखनऊ जंक्शन से मिलनी है और वह चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंच गया तो बाहर निकलते निकलते और लखनऊ जंक्शन पहुंचते पहुंचते काफी समय लग जाता है. यही स्थिति लखनऊ जंक्शन से चारबाग स्टेशन की तरफ आने पर भी है. ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए अब रेलवे प्रशासन चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन को जोड़ने की प्लानिंग कर रहा है. एयर कॉनकोर्स के जरिए जोड़ने की तैयारी है. ऐसा हो जाएगा तो किसी भी यात्री को स्टेशन से बाहर आने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी. दोनों स्टेशन कंबाइंड हो जाएंगे जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.

चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन होगा इंटरकनेक्ट.
चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन होगा इंटरकनेक्ट.
चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन होगा इंटरकनेक्ट.
चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन होगा इंटरकनेक्ट.


सेकंड एंट्री से लखनऊ जंक्शन तक स्काईवॉक : सदर और कैंट की तरफ से आने वाले यात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन की तरफ से सेकंड एंट्री का निर्माण कराया जा रहा है. सेकंड एंट्री से स्काईवॉक के जरिए यात्री सीधे चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन तक पहुंच सकेंगे. दोनों स्टेशनों को चारबाग मेट्रो स्टेशन से भी जोड़ा जा रहा है लखनऊ जंक्शन पहले से ही मेट्रो स्टेशन से कनेक्ट है अब चारबाग रेलवे स्टेशन भी मेट्रो से सीधे कनेक्ट हो जाएगा. ऐसे में स्टेशनों पर ट्रेन से उतरकर यात्री शहर में जाने के लिए सीधे मेट्रो सेवा भी पकड़ सकेंगे. उन्हें बाहर जाकर जाम में फंसना भी नहीं पड़ेगा.




यह भी पढ़ें : लखनऊ जंक्शन पर जनऔषधि केंद्र खुलेगा, टेंडर के जरिए शुरू होगी प्रक्रिया

यह भी पढ़ें : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! गोमतीनगर से नहीं ऐशबाग से चलेंगी ट्रेन, कई ट्रेनों के समय में बदलाव

Last Updated :Mar 14, 2024, 11:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.