ETV Bharat / state

देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में मच्छरों का आतंक, रैकेट से मच्छर मार रहे अटेंडेट - mosquitoes in tejas express

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 16, 2024, 7:02 AM IST

railway news
railway news

तेजस एक्सप्रेस में मच्छरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि इन्हें मारने के लिए अटेंडेट को रैकेट उपलब्ध कराए गए हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में.

लखनऊ: देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में मच्छरों के आतंक से यात्री परेशान हैं. सफर के दौरान ट्रेन में यात्री मच्छर मारते नजर आते हैं. मच्छरों से परेशान यात्री आईआरसीटीसी से अपनी शिकायत भी दर्ज करा चुके हैं. तेजस एक्सप्रेस के अलावा अन्य ट्रेनों में भी मच्छरों ने यात्रियों की नींद हराम कर रखी है. इस समस्या के समाधान के लिए अब आईआरसीटीसी ने तेजस एक्सप्रेस में तो रेलवे प्रशासन ने अपनी ट्रेनों में अटेंडेंट को मच्छर मारने वाला रैकेट उपलब्ध कराया है. अब इसी रैकेट से अटेंडेंट यात्रियों के मच्छर लगने की शिकायत पर रैकेट से मच्छरों का मर्डर कर रहे हैं.

आईआरसीटीसी ने अपनी वीआईपी ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में अटेंडेंड को मच्छर मारने का रैकेट उपलब्ध कराया है जिससे यात्रियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जा सके. लखनऊ मंडल में उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे की ट्रेनों में हर रोज 100 से ज्यादा शिकायतें आ रहीं हैं. मच्छरों के आतंक के बाद रेलवे बोर्ड और आईआरसीटीसी हरकत में आया है. छिड़काव की व्यवस्था के साथ ही ट्रेन के हर अटेंडेंट को एक-एक रैकेट मुहैया कराया गया है. अब इसी रैकेट से अटेंडेंट मच्छर की कोई शिकायत मिलने पर उन्हें मारने का काम कर रहे हैं. तेजस एक्सप्रेस में अटेंडेंट के मच्छर मारने की तस्वीर भी सामने आई है.



लखनऊ से गुजरेंगी बिहार, जम्मू और अहमदाबाद की स्पेशल ट्रेनें
गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे 15 अप्रैल से विशेष ट्रेनें चलाने जा रहा है. यह ट्रेनें बिहार, जम्मू, अहमदाबाद, और बड़ोदरा के बीच संचालित होंगी. सभी विशेष ट्रेनें लखनऊ से आवागमन करेंगी. विशेष ट्रेनों में तत्काल प्रभाव से रिक्त सीटों की बुकिंग ओपन कर दी गई है.

एक नजर

  • ट्रेन नंबर 04680 वैष्णो देवी कटरा से गुवाहाटी 26 अप्रैल से 28 जून तक हर शुक्रवार को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से रात 9.30 बजे चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 04679 गुवाहाटी से वैष्णो देवी कटरा 29 अप्रैल से एक जुलाई तक हर सोमवार को गुवाहाटी से रात 11.20 बजे चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 09111 वडोदरा से गोरखपुर 15, 22, 29 अप्रैल, छह, 13, 20, 27 मई व तीन, 10, 17, 24 जून को हर सोमवार वडोदरा से शाम सात बजे चलेगी.
  • ट्रेन संख्या 09112 गोरखपुर से वडोदरा 17, 24 अप्रैल, एक, आठ, 15, 22, 29 मई व पांच, 12, 19, 26 जून को हर बुधवार को गोरखपुर से तड़के पांच बजे संचालित होगी.
  • ट्रेन नंबर 09417 अहमदाबाद से दानापुर 15, 22, 29 अप्रैल, छह, 13, 20, 27 मई व तीन, 10, 17, 24 जून को हर सोमवार को अहमदाबाद से सुबह 9.10 बजे रवाना होगी.
  • ट्रेन 09418 दानापुर-अहमदाबाद 16, 23, 30 अप्रैल, सात, 14, 21, 28 मई व चार, 11, 18, 25 जून को हर मंगलवार को दानापुर से रात 11.50 बजे संचालित होगी.

ये भी पढ़ेंः गोरखपुर सांसद रवि किशन मुश्किल में; मुंबई की महिला का दावा 25 साल पहले की थी शादी, हमारी एक बेटी

ये भी पढे़ंः लव मैरिज के बाद पत्नी नहीं बोल पाई अंग्रेजी, पति को आती नहीं हिंदी, रिश्ता टूटने की कगार पर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.