ETV Bharat / state

होली के बाद वापसी के लिए ट्रेनों में लंबी वेटिंग, 48 हजार यात्रियों को कन्फर्म टिकट का इंतजार - railway news

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 23, 2024, 10:30 AM IST

होली के बाद वापसी के लिए ट्रेनों में लंबी वेटिंग है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

RAILWAY NEWS
RAILWAY NEWS

लखनऊः एक तरफ जहां शनिवार से होली पर देश के विभिन्न राज्यों से लखनऊ आने वालों का सिलसिला शुरू हो जाएगा. वहीं दूसरी तरफ यात्रियों की वापसी की राह वेटिंग टिकटों ने मुश्किल कर दी है. दिल्ली, मुम्बई रूट पर जाने वाले यात्रियों के लिए टिकटों की जद्दोजहद शुरू हो गई है.


इस बार 24 और 25 मार्च को होली का पर्व मनाया जाएगा. ऐसे में दिल्ली और मुम्बई में पढ़ाई करने वाले और काम करने वालों का लखनऊ वापसी का दौर शनिवार शाम से शुरू हो जाएगा. रेलवे स्टेशनों पर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. होली का पर्व मनाने के बाद 26 से लोगों की वापसी भी शुरू हो जाएगी, लेकिन वापसी के लिए कन्फर्म टिकटों का संकट खड़ा होने लगा है. 48 हजार से ज्यादा यात्री अभी से वेटिंग में हैं, जिन्हें कन्फर्म टिकटों की मारामरी से जूझना पड़ रहा है. 26, 27 और 28 मार्च को लखनऊ से ‌दिल्ली जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस की स्लीपर में 53,75, 40, एसी एक्सप्रेस की थर्ड एसी में 77, 56, 35 वेटिंग है. अयोध्या एक्सप्रेस की स्लीपर में 92, 110, 140, थर्ड एसी में 33, 41, 38 व लखनऊ मेल की स्लीपर में 97, 119, 88, थर्ड एसी में 70, 47, 31 वेटिंग हो गई है. गोमती एक्सप्रेस की चेयरकार में 10, 21, 70 और शताबदी एक्सप्रेस की चेयरकार में 54, 64, 33 और एग्जीक्यूटिव क्लास में 17, 16 व आठ वेटिंग है. सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की चेयरकार में 26 और 28 मार्च को 83, 107 व एग्जीक्यूटिव क्लास में 13 और 48 वेटिंग है.

मुम्बई की वेटिंग 124 पार, यात्री परेशान
लखनऊ से मुम्बई जाने वाले यात्रियों के सामने भी सीटों का संकट खड़ा हो गया है. होली बाद उनके लिए वेटिंग मुश्किलें खड़ी कर रही है. पुष्पक एक्सप्रेस की स्लीपर में 26, 27 और 28 मार्च को 81, 88, 95, थर्ड एसी में 33, 35, 24 है. गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस की स्लीपर में 36, 61, 62, थर्ड एसी में 13, 26, 21 वेटिंग है. कुशीनगर एक्सप्रेस की स्लीपर में 52, 70, 59, थर्ड एसी में 27, 30, 25 और अवध एक्सप्रेस के शयनयान में 92, 124, 98 और थर्ड एसी में 24, 41, 35 वेटिंग पहुंच गई है.

ट्रेन से लौटेंगे लोग, स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ी
होली मनाने के लिए लखनऊ आने वालों का सिलसिला शुरू होने वाला है. दिल्‍ली, मुम्बई और कोलकाता रूट से आने वाली ट्रेनों से यात्री चारबाग, लखनऊ जंक्‍शन, गोमतीनगर, ऐशबाग स्टेशन पहुंचेंगे. स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्‍था और यात्री सुविधाओं में इजाफा किया गया है. पेयजल, पंखों के साथ ही बैठने की सुविधाओं को भी दुरुस्त किया गया है.


केंद्रीय कर्मचारियों की शुक्रवार शाम से छुट्टी हो गई है. इस वजह से शाम के समय लखनऊ से संचालित होने वाली ट्रेनों में भीड़भाड़ होना शुरू हो गई. परिवार सहित होली पर छुट्टी मनाने के लिए लोग लखनऊ से अन्य स्थानों के लिए रवाना होने लगे. दिल्ली से लखनऊ आने वाली रात की ट्रेनों में भी भीड़ बढ़ गई है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा भी परखी और संदिग्ध पर नजर भी रखी. उनके सामान की भी चेकिंग की.

ये भी पढ़ेंः रामलला के ललाट पर सूर्य तिलक देखने के लिए अभी एक साल और करना होगा इंतजार, यह है वजह

ये भी पढ़ेंः तीन दशक से यहां योगी और मठ का दबदबा, क्या हेरोइन के सहारे किला भेद पाएगी सपा?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.