ETV Bharat / state

देवदूत बनकर रेलवे कर्मचारी ने पैसेंजर को ट्रेन के नीचे आने से बचाया

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 22, 2024, 10:11 PM IST

कोटा रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारी ने देवदूत बनकर एक पैसेंजर को ट्रेन के नीचे आने से बचा लिया. दरअसल, जब ट्रेन चलना शुरू हुआ तो एक यात्री चढ़ने लगा, इस दौरान उसका पैर फिसल गया. रेलवे कर्मचारी ने जांबाजी दिखाते हुए यात्री को बचा लिया.

बाल बाल बची जान
बाल बाल बची जान

देवदूत बना रेलवे कर्मचारी

कोटा. रेलवे जंक्शन पर रेलवे कर्मचारी ने जांबाजी दिखाते हुए एक यात्री को ट्रेन के नीचे आने से बचा लिया. ट्रेन में चढ़ते समय एक पैसेंजर का पैर स्लिप हो गया था. इसके चलते वह नीचे गिर गया और प्लेटफार्म पर घसीटता रहा. युवक की हालत देख वहां पर मौजूद रेलवे कार्मचारी ने उसे देखा और तुरंत वहां जाकर उसकी जान बचाई है. रेलवे कर्मचारी की इस दिलेरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

सीसीटीवी में दिखी कर्मचारी की बहादुरी: कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 22981 कोटा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में 19 जनवरी को शाम 05:20 बजे छूटने के दौरान एक मिलिट्री वर्दी पहने यात्री जल्दी में चलती ट्रेन के बी-4 के वातानुकूलित थ्री टीयर कोच में चढ़ने के दौरान उसका बैलेंस बिगड़ गया, इस कारण पायदान पर प्लेटफॉर्म से घिसट रहा था, जिस पर स्टेशन पर तैनात उप स्टेशन अधीक्षक वाणिज्य पीएन गुप्ता की नजर पड़ी. स्टेशन पर तैनात रेलकर्मी ने तत्परता दिखाते हुए घसीट रहे पैसेंजर को सुरक्षित प्लेटफॉर्म पर खीच लिया.

पढ़ें: कोहरे से बचाव के लिए कोटा रेल मंडल ने लगाई 401 फॉग सेफ्टी डिवाइस

रेलवे कर्मचारी की जांबाजी: निर्धारित ठहराव के बाद कोटा -श्रीगंगानगर शाम 05:20 बजे अपने गंतव्य स्टेशन के लिए जैसे ही रवाना हुई तो एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगा. तभी यात्री का पैर फिसल गया और वह ट्रेन ओर प्लेटफार्म के बीच में जाने लगा. यह देख जंक्शन पर मौजूद रेलवे कर्मचारी ने दौड़ कर ट्रेन के साथ घिसटते हुए यात्री को ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच जाने से सुरक्षित बचा लिया.

अगले 4 दिन बंद रहेगी कोटा से दिल्ली पार्सल सर्विस: गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस ने चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की हुई है. कोटा मंडल रेलवे ने भी विशेष सुरक्षा की व्यवस्था की हुई है. ट्रेनों में निगरानी बढ़ा दी गई है.वहीं, यात्रियों के सामानों के भी सघन जांच की जा रही है. यहां तक कि ट्रेन में सफर कर रहे संदिग्ध लोगों के सामानों की भी जांच की जा रही थी. वहीं, अब रेलवे ने सुरक्षा प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली क्षेत्र में पार्सल के सर्विस को बंद कर दिया है। यह प्रतिबंध अगले 4 दिन के लिए लगाया गया है.

पढ़ें: नावां-कुचामन सिटी के बीच दोहरीकरण से प्रभावित होगी कोटा में ट्रेन सेवा, बदले रूट से चलेंगी गाड़ियां
23 से 26 जनवरी तक दिल्ली एरिया में कोई पार्सल नहीं भेजा जाएगा. सीनियर डीसीएम मालवीय का कहना है कि नई दिल्ली, दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली सराय रोहिल्ला व आदर्श नगर में सभी प्रकार के पार्सल लेन-देन बंद है, जिसमें लीज पर दिए गए एसएलआर, पार्सल यान और डिमांड पार्सल यान को संभालने सहित पर प्रतिबंध लगाया गया है. विशेष व्यवस्था के मद्देनजर इन सभी स्टेशनों पर लीज पर दिए गए एसएलआर और वीपी (डिमांड) सहित आवक और जावक दोनों यातायात पर प्रतिबंध लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.