ETV Bharat / state

राहुल गांधी ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से की मुलाकात, करीब आधे घंटे तक हुई दोनों के बीच बातचीत

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 5, 2024, 7:28 PM IST

Rahul Gandhi met Kalpana Soren. न्याय यात्रा के तहत रांची पहुंचे राहुल गांधी ने हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से मुलाकात की. दोनों के बीच करीब करीब आधे घंटे तक बातचीत चली. रांची में राहुल गांधी ने जनसभा को भी संबोधित किया.

Rahul Gandhi met Kalpana Soren
Rahul Gandhi met Kalpana Soren

रांची: न्याय यात्रा के दौरान रांची पहुंचे राहुल गांधी ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से मुलाकात की. कल्पना सोरेन ने गुलदस्ता देकर राहुल गांधी का स्वागत किया. इस दौरान दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई.

बता दें कि झारखंड के लिए 5 फरवरी का दिन काफी गहमागहमी भरा रहा. एक तरफ चंपई सोरेन सरकार विधानसभा में अपना बहुमत साबित कर रही थी, वहीं चंपई सोरेन सरकार के सदन में बहुमत साबित करने के कुछ ही देर बाद कांग्रेस के राहुल गांधी न्याय यात्रा पर रांची में पहुंचे. इस दौरान राहुल गांधी ने हेमंत सोरेन के आवास का दौरा किया और वहां उन्होंने हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से मुलाकात की.

बीजेपी ने हेमंत को फंसाया: रांची में न्याय यात्रा के तहत राहुल गांधी का कार्यक्रम था. रामगढ़ से रांची पहुंचकर राहुल गांधी ने एक जनसभा भी की. झारखंड में हेमंत सरकार को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बेहतर काम कर रही थी लेकिन बीजेपी ने उन्हें फंसाने का काम किया है. राहुल गांधी ने कहा कि हम झारखंड में सरना धर्मकोड की मांग को पूरा करेंगे और इसके लिए लड़ते रहेंगे.

खूंटी रवाना हुए राहुल गांधी: रांची में न्याय यात्रा के बाद राहुल गांधी खूंटी के लिए रवाना हो गये. आपको बता दें कि 31 जनवरी की देर रात ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. एक दिन की न्यायिक हिरासत के बाद हेमंत सोरेन ईडी की हिरासत में हैं. फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी 5 दिनों की रिमांड पर हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रहे हैं. कोर्ट की विशेष अनुमति के कारण ईडी के अधिकारी हेमंत सोरेन को लेकर विधानसभा पहुंचे थे.

रांची: न्याय यात्रा के दौरान रांची पहुंचे राहुल गांधी ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से मुलाकात की. कल्पना सोरेन ने गुलदस्ता देकर राहुल गांधी का स्वागत किया. इस दौरान दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई.

बता दें कि झारखंड के लिए 5 फरवरी का दिन काफी गहमागहमी भरा रहा. एक तरफ चंपई सोरेन सरकार विधानसभा में अपना बहुमत साबित कर रही थी, वहीं चंपई सोरेन सरकार के सदन में बहुमत साबित करने के कुछ ही देर बाद कांग्रेस के राहुल गांधी न्याय यात्रा पर रांची में पहुंचे. इस दौरान राहुल गांधी ने हेमंत सोरेन के आवास का दौरा किया और वहां उन्होंने हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से मुलाकात की.

बीजेपी ने हेमंत को फंसाया: रांची में न्याय यात्रा के तहत राहुल गांधी का कार्यक्रम था. रामगढ़ से रांची पहुंचकर राहुल गांधी ने एक जनसभा भी की. झारखंड में हेमंत सरकार को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बेहतर काम कर रही थी लेकिन बीजेपी ने उन्हें फंसाने का काम किया है. राहुल गांधी ने कहा कि हम झारखंड में सरना धर्मकोड की मांग को पूरा करेंगे और इसके लिए लड़ते रहेंगे.

खूंटी रवाना हुए राहुल गांधी: रांची में न्याय यात्रा के बाद राहुल गांधी खूंटी के लिए रवाना हो गये. आपको बता दें कि 31 जनवरी की देर रात ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. एक दिन की न्यायिक हिरासत के बाद हेमंत सोरेन ईडी की हिरासत में हैं. फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी 5 दिनों की रिमांड पर हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रहे हैं. कोर्ट की विशेष अनुमति के कारण ईडी के अधिकारी हेमंत सोरेन को लेकर विधानसभा पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें: 'कल्पना' को नहीं मानूंगी सीएम, गुरुजी की बड़ी बहू सीता सोरेन का ऐलान, मेरी बेटी को आशीर्वाद क्यों नहीं देते हेमंत

यह भी पढ़ें: कांग्रेस के इस विधायक ने हेमंत को बताया राम, तो कल्पना सोरेन को मां सीता, जानिए कौन है हनुमान

यह भी पढ़ें: कल्पना सोरेन नहीं लड़ेंगी चुनाव, बोले सीएम हेमंत सोरेन, यह बीजेपी का है ख्याली पुलाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.