ETV Bharat / state

रायबरेली आदित्य हत्याकांड; हाईकोर्ट ने प्रतिदिन सुनवाई का दिया आदेश, कहा- 31 अगस्त तक पूरा करें ट्रायल

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 7, 2024, 9:00 PM IST

ि्
ि्

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने रायबरेली के चर्चित आदित्य हत्याकांड में सत्र न्यायाधीश को आदेश दिया है कि वह मामले से सम्बंधित पत्रावली को एक सप्ताह में अपने पास तलब करें तथा मामले की दिन-प्रतिदिन सुनवाई करें.

लखनऊ : हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने रायबरेली के चर्चित आदित्य हत्याकांड में सत्र न्यायाधीश को आदेश दिया है कि वह मामले से सम्बंधित पत्रावली को एक सप्ताह में अपने पास तलब करें तथा मामले की दिन-प्रतिदिन सुनवाई करें. न्यायालय ने ताकीद की है कि मामले का ट्रायल 31 अगस्त 2024 तक पूरा कर लिया जाए अन्यथा सत्र न्यायाधीश के विरुद्ध प्रतिकूल निष्कर्ष दिया जाएगा. यह आदेश न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी की एकल पीठ ने अभियुक्त सुरेश यादव की जमानत याचिका को निस्तारित करते हुए पारित किया. है.

अभियुक्त की ओर से ट्रायल में देरी के आधार पर दूसरी जमानत याचिका दाखिल की गई थी. मामला रायबरेली के हरचंदपुर थाने का अक्टूबर 2019 का है. आरोप है कि छात्र आदित्य सिंह को सोमू ढाबा पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया था और बाद में उसकी हत्या कर दी गई. मामले में ढाबे का मालिक सुरेश यादव 14 अक्टूबर 2019 से जेल में है. उसकी ओर से दलील दी गई कि अब तक महज अभियोजन के महज चार गवाह प्रस्तुत किए गए हैं, यही नहीं सत्र न्यायाधीश ने अपने एक आदेश में स्वीकार किया है कि मामले का वादी विचारण में सहयोग नहीं कर रहा.

इस पर न्यायालय ने उपरोक्त आदेश पारित किया. न्यायालय ने यह भी निर्देश दिया है कि सत्र न्यायाधीश यह सुनिश्चित करें कि ट्रायल के दौरान हड़ताल अथवा कंडोलेंस आदि का प्रभाव न पड़े और ऐसी परिस्थिति में सत्र न्यायाधीश अपने चैंबर में ही मामले की सुनवाई करें. न्यायालय ने कहा है कि ट्रायल में देरी से अभियुक्त को तीसरी जमानत याचिका दाखिल करने का अवसर मिलेगा. साथ ही यह भी आदेश दिया है कि ट्रायल पूर्ण होने की जानकारी हाईकोर्ट को भी दी जाए.

ड्रग तस्करी के आरोपी छात्र को परीक्षा में शामिल करने का निर्देश

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ड्रग्स तस्करी के आरोपी एमबीए के छात्र अपूर्व सक्सेना को परीक्षा में शामिल करने का एमिटी यूनिवर्सिटी गौतम बुद्ध नगर को निर्देश दिया है. अपूर्व सक्सेना की याचिका पर यह आदेश न्यायमूर्ति सलिल कुमार राय ने अधिवक्ता गोपाल जी खरे को सुनकर दिया है. गौतम बुद्ध नगर की पुलिस ने 27 नवंबर 2023 को कई स्थानों, छात्रावासों आदि में छापा मारकर नौ लोगों को बड़ी मात्रा में गांजा, कोकीन और चरस जैसे नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया था. एमिटी यूनिवर्सिटी में एमबीए द्वितीय वर्ष के छात्र अपूर्व सक्सेना का नाम भी इसमें शामिल था. अपूर्व सक्सेना ने याचिका दाखिल कर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल करने की अनुमति दिए जाने की मांग की. उनके अधिवक्ता का कहना था कि मात्र ड्रग तस्करी में नाम आ जाने से याची को परीक्षा में शामिल होने के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता है. कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद याची अपूर्व को परीक्षा में शामिल करने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा है कि उसका परीक्षा परिणाम कोर्ट के आदेश के बिना जारी न किया जाए.

यह भी पढ़ें : महानिदेशक परिवार कल्याण को हाईकोर्ट ने किया तलब, पत्र का जवाब नहीं देने पर जताई नाराजगी

यह भी पढ़ें : शादी शून्य घोषित हो जाने के बाद भी पत्नी दाखिल कर सकती है घरेलू हिंसा का मुकदमा, हाईकोर्ट का फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.