ETV Bharat / state

अब आपके घर के दरवाजे पर लगा क्यूआर कोड से होगी घर की पहचान, स्कैन करते ही एक क्लिक पर हो जाएंगे यह काम - QR CODE on HOUSE PAY ALL BILLS

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 26, 2024, 9:51 AM IST

अब आपके घर के दरवाजे पर लगे क्युआर कोड से आपके घर की पहचान होगी. इसे स्कैन करते ही एक क्लिक पर आपके सारे काम पूरे हो जाएंगे.

Etv Bharat
QR CODE HOUSE PAY ALL BILLS (Etv Bharat)

वाराणसी: नगर निगम वाराणसी की तरफ से अब आपके ऑनलाइन पेमेंट सुविधा को इंक्रीज करने का काम किया जा रहा है. इतना ही नहीं इस पूरी सुविधा को डिजिटल तरीके से और भी आसान बनाने का काम किया जा रहा है. इस क्रम में आज भवनों में क्यू आर कोड लगाने की प्रकिया की शुरूआत करा दी गई है. रविवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने अस्सी क्षेत्र में स्थित भवन स्वामी के घर जाकर क्यूआर कोड को चस्पा कराते हुए इस अभियान की शुरूआत की.

अस्सी क्षेत्र में स्थित भवन संख्या बी0 1/3-सी राजा चंद्र भूषण शाह के पुत्र के द्वारा यूपीआई के मध्यम से अपने भवन का सफलता पूर्वक गृहकर जमा किया गया. जमा करने के पश्चात भवन स्वामी के व्हाटसेप और ईमेल पर जमा करने की रसीद प्राप्त हो गई, जिससे वह काफी खुश दिखे. क्यूआर कोड लगाने की प्रक्रिया प्रथम चरण में भेलूपुर जोन से प्रारंभ की गई है, इसके बाद नगर के सभी लगभग दो लाख पच्चीस हजार भवनों में क्यू आर कोड लगाया जाएगा.

इसे भी पढ़े-मोदी के डिजिटल प्रचार से गठबंधन का पारा हाई! जानिए कैसे बीजेपी पहुंचा रही रिपोर्ट कार्ड - Modi Digital Campaign QR Code

इस क्यूआर कोड के माध्यम से कोई भी भवन स्वामी अपने भवन का गृहकर, जलकर, सीवर कर घर बैठें यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं. आने वाले दिनों में घर घर से कूड़ा उठान की भी मॉनिटरिंग इस क्यूआर कोड से की जाएगी. नगर निगम वाराणसी के द्वारा इस प्रक्रिया पर कार्रवाई की जा रही है. जो आगामी कुछ दिनों में नागरिकों को इसका लाभ प्राप्त होगा. क्यूआर कोड लगाने की कार्रवाई सीएसआर के माध्यम से एक्सिस बैंक के द्वारा किया जा रहा है.

यह भी पढ़े-यात्री अब यूटीएस एप के साथ ही क्यूआर कोड से भी बुक करें टिकट, जानिए किन स्टेशनों पर शुरू हुई सुविधा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.