ETV Bharat / state

विष्णु के बजट में वित्त मंत्री का ऐलान, छत्तीसगढ़ के पांच शक्तिपीठों का होगा विकास

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 9, 2024, 8:48 PM IST

development of Shaktipeeths विष्णुदेव साय सरकार का पहला बजट पेश हो चुका है. इस बजट में धर्म से जुड़े कार्यों को लेकर भी बड़े ऐलान किए गए हैं. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने बजट भाषण के दौरान ऐलान किया है कि छत्तीसगढ़ के पांच शक्तिपीठों का विकास होगा.Shaktipeeths of Chhattisgarh, budget of Sai Govt

development of Shaktipeeths
छत्तीसगढ़ के पांच शक्तिपीठों का होगा विकास

रायपुर: विष्णुदेव साय सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट शुक्रवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में पेश किया. वित्त मंत्री ने बजट भाषण में अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन @ 2047 का जिक्र किया. बजट का आकार 1,47,446 करोड़ रुपये का है और यह गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी पर केंद्रित है. अपने पहले बजट भाषण में ओपी चौधरी ने किसी भी प्रकार के कर की घोषणा नहीं की है. इस बजट में छत्तीसगढ़ के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही गई है.

छत्तीसगढ़ के पांच शक्तिपीठों का होगा विकास: राज्य में स्थिति शक्तिपीठों को लेकर भी इस बजट में प्रावधान किए गए हैं. इसके तहत इन पांच शक्तिपीठों का विकास किया जाएगा.

  1. सूरजपुर का कुंदरगढ़ शक्तिपीठ
  2. चंद्रपुर का चंद्रहासिनी शक्तिपीठ
  3. रतनपुर का महामाया मंदिर
  4. डोंगरगढ़ का बम्लेश्वरी धाम
  5. दंतेवाड़ा का दंतेश्वरी मंदिर

मुख्यमंत्री जन पर्यटन योजना होगी शुरू: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ में पर्यटन एवं संस्कृति मुख्यमंत्री जन पर्यटन योजना शुरू करने का ऐलान किया. इसी योजना के तहत सभी पांच शक्तिपीठों का विकास किया जाएगा. पांच शक्तिपीठों के विकास के लिए पांच करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. योजना का मकसद शक्तिपीठ से जुड़े मंदिरों में तीर्थ यात्रियों के लिए सुविधाओं का विकास करना है.

इको टूरिज्म को बढ़ावा देना भी मकसद: इस बजट में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ में इको टूरिज्म को विकसित करने की बात कही है. पर्यटन की सुविधाएं बढ़ने से प्रदेश में कई संभावनाओं का विकास होगा. स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलेगा और छत्तीसगढ़ एक धार्मिक प्रदेश के तौर पर प्रसिद्ध होगा.

राजिम कॉरिडोर बनाने की बात भी आई थी सामने: इससे पहले जनवरी महीने में संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राजिम मंदिर परिसर को विकसित करने की बात कही थी. उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा था कि महाकाल लोक के तर्ज पर राजिम मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से बनाया जाएगा. राजिम परिसर को लेकर बजट में किसी तरह का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन शक्तिपीठों के विकास की बात कही गई है.

सीएम साय ने की छत्तीसगढ़ बजट की तारीफ, विपक्ष ने इसे बताया ख्याली पुलाव और मोदी की चाटुकारिता

छत्तीसगढ़ विजन अमृतकाल का बजट पेश , GREAT CG और GYAN से प्रदेश को संवारने का लक्ष्य

छत्तीसगढ़ के नए बजट में महिलाओं को मिली कई बड़ी सौगातें, युवा वर्ग के लिए हुआ खास ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.