ETV Bharat / state

द्बारका DPS में बढ़ी फीस ना देने पर 14 बच्चों का नाम कटा, अभिभावकों ने किया प्रदर्शन - DPS Dwarka

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 14, 2024, 10:53 AM IST

Updated : May 14, 2024, 11:05 AM IST

DPS Dwarka: द्वारका का डीपीएस स्कूल एक बार फिर चर्चा में है, इस बार किसी बम की अफवाह की वजह से नहीं बल्कि पेरेंट्स के विरोध की वजह से. स्कूल प्रबंधन की ओर से की गई फीस बढ़ोतरी के खिलाफ अभिभावक प्रदर्शन कर रहे हैं. बढ़ी फीस ना भरने की वजह से 14 बच्चों के नाम काट दिये गये हैं. जिस पर माता पिता भड़के हुए हैं.

DPS द्वारका पर अभिभावकों का प्रदर्शन
DPS द्वारका पर अभिभावकों का प्रदर्शन (source: ETV Bharat Reporter)

नई दिल्ली: DPS द्वारका में इस वक्त स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों के बीच रार छिड़ी हुई है. फीस जमा नहीं करने पर डीपीएस द्वारका ने 14 बच्चों का नाम काट दिया जिसके बाद अभिभावक एकजुट होकर स्कूल के बाहर प्रोटेस्ट कर रहे हैं. बता दें कुछ ही दिन पहले डीपीएस द्वारका की ओर से फीस बढाई गई थी जिसके खिलाफ अभिभावकों ने आवाज भी उठाई थी लेकिन कुछ असर नहीं हुआ. अब बढ़ी फीस नहीं जमा करने पर 14 बच्चों का नाम काट दिया गया है.

डीपीएस द्वारका के 14 बच्चों का नाम काटे जाने के बाद अभिभावकों ने स्कूल के बाहर प्रोटेस्ट किया. मिली जानकारी के अनुसार इस मामले को लेकर दिल्ली पैरेंट संगठन, एजुकेशन डायरेक्टर से मुलाकात कर अपनी बात रखने की तैयारी में है.

द्वारका के डीपीएस स्कूल में कुछ समय पहले फीस बढ़ोतरी को लेकर पैरंट्स ने खूब प्रोटेस्ट किया था. इसके बाद इस मामले को लेकर दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन शिक्षा विभाग के अलग-अलग अधिकारियों के पास भी शिकायत लेकर गया, पेरेंट्स एसोसिएशन को उस वक्त आश्वासन मिला था, बावजूद इसके समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. जिसके बाद स्कूल प्रबंधन की ये कार्रवाई देखी गई है.

दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष अपराजिता गौतम से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को 14 बच्चे जो अलग-अलग कक्षा में पढ़ते हैं, उनके नाम स्कूल ने काट दिये. इस बात की जानकारी मिलते ही उनके पेरेंट्स मंगलवार सुबह स्कूल के बाहर प्रोटेक्ट करने पहुंच गए, पेरेंट्स हाथों में तख्तियां लेकर स्कूल के बाहर खड़े होकर प्रोटेस्ट कर रहे हैं और अपने बच्चों के दोबारा एडमिशन दिलाने की मांग कर रहे हैं.

अपराजिता गौतम से मिली जानकारी के अनुसार ''जहां अब तक इस स्कूल में सालाना फीस 93 हजार होती थी उसे बढ़ाकर स्कूल ने 1 लाख 70 हजार कर दिया है. उनके अनुसार ये 100 फीसदी बढ़ोतरी पूरी तरह से अवैध है और शिक्षा विभाग इसमें पूरी तरह से मिला हुआ है. यही वजह है कि स्कूल मैनेजमेंट को किसी का कोई डर नहीं है''. अपराजिता गौतम के अनुसार कई पेरेंट्स को शो कॉज नोटिस भी भेजा गया है.

उन्होंने बताया कि ''इस सब मामले को लेकर शिक्षा विभाग के डायरेक्टर से मुलाकात के लिए पेरेंट्स को लेकर जाया जा रहा है. और अब पानी सर से ऊपर चला गया है जिसकी वजह से पेरेंट्स तो परेशान हैं ही, बच्चे भी मानसिक तौर पर प्रताड़ित हो रहे हैं''. वहीं उनका ये भी कहना है कि ''सरकार स्कूलों को बेहतर करने के साथ-साथ स्कूलों की मनमानी रोकने के भी खूब दावे करती है लेकिन जिस तरह से स्कूल फीस बढ़ाकर पेरेंट्स को परेशान किया जा रहा है उसे देखकर लगता है कि इन स्कूलों की मनमानी पर कोई लगाम नहीं लग पाई है''.

ये भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें...! बम की अफवाह के बाद रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ी, आप भी घर से निकलते वक्त रहें अलर्ट

ये भी पढ़ें- CBSE 12वीं परीक्षा में 98% अंक हासिल कर माही बनीं स्कूल टॉपर, कहा- अगला लक्ष्य लॉ के क्षेत्र में करियर बनाना

Last Updated : May 14, 2024, 11:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.