ETV Bharat / state

अपहृत युवक की बरामदगी को लेकर आगजनी, परिजनों ने पटना-गया स्टेट हाईवे को किया जाम

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 31, 2024, 4:59 PM IST

Protest In Masaurhi: पटना के मसौढ़ी में दो दिन से लापता युवक की बरामदगी के लिए स्थानीय लोग प्रदर्शन करने पर उतर आए हैं. ग्रामीण और परिजनों ने पुलिस की लेटलतीफी के कारण आक्रोशित होकर स्टेट हाईवे को जाम कर दिया है. साथ ही आगजनी भी की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मसौढ़ी: राजधानी पटना के मसौढ़ी में घर से बुलाकर युवक का अपहरण कर लिया गया था. इस घटना के दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली है. ऐसे में अपहृत युवक के परिजनों और ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर जमकर प्रदर्शन किया है.

पुलिस की लेटलतीफी से परेशान: मिली जानकारी के अनुसार, मसौढ़ी थाना क्षेत्र के जलाल बीघा गांव के इमलेश कुमार का कुछ लोगों ने घर से बुलाकर अपहरण कर लिया है. मामला मसौढ़ी थाने में दर्ज की गई है. लेकिन जांच में जुटी पुलिस की लेटलतीफी के कारण परिजन आक्रोशित हो गए हैं.

अनहोनी का डर सता रहा: परिजनों की मानें तो जहानाबाद के परसबीघा थाना क्षेत्र के कुछ लोग हमारे घर आए और इमलेश को घर से बुलाकर ले गए. ऐसे में दो दिन से उसका कुछ अता-पता नहीं है. परवार के लोगों को किसी अनहोनी का डर सता रहा है. वे लगातार पुलिस और थाने के चक्कर काटने को मजबूर हैं. इसी बात से अजीज होकर आज परिजनों और ग्रामीणों ने पटना-गया स्टेट हाईवे पर आगजनी करते हुए एक घंटे तक सड़क जाम किया. इस दौरान सभी ने अपहृत युवक की बरामद की मांग भी की.

बकाया पैसे को लेकर अपहरण: बताया जा रहा कि युवक का अपहरण बकाया पैसे को लेकर किया गया है. इंमलेश कुमार पर पारस बिगहा निवासी अमलेश कुमार का 8 हजार बकाया है, जिसकी मांग को लेकर उसके घर पर कुछ लोग आए थे. युवक तब से ही लापता है. हालांकि मसौढी थाने में अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जांच में जुटी है.

"2 दिन पहले अमलेश कुमार मेरे घर आया और बेटे से बकाया पैसा की मांग करने लगा था. बाद में सभी उसे घर से बुलाकर ले गया है. उसके बाद से मेरा लड़का अभी तक घर नहीं लौटा है. हमे किसी अनहोनी की आशंका दिख रही है. पुलिस कुछ नहीं कर रही है. मसौढ़ी थाने में सिर्फ अपहरण का केस दर्ज कर लिया गया है." - भोरिक प्रसाद, अपहृत युवक का पिता

इसे भी पढ़े- नालंदा में अपहरण के बाद युवती की हत्या, 4 महीने पहले भाई को किया था किडनैप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.