ETV Bharat / state

पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की मौत के मामले को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, लोगों ने की निष्पक्ष जांच की मांग - EX MLA Vivek Dhakad Suicide Case

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 9, 2024, 5:30 PM IST

Updated : May 9, 2024, 6:14 PM IST

मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की संदिग्ध मौत मामले में गुरुवार को समाज के लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की.

Protest at Collectorate in case of suspicious death of ex MLA
पूर्व विधायक संदिग्ध मौत मामले में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन (ETV Bharat Bhilwara)

धाकड़ की बहन और एडवोकेट ने की निष्पक्ष जांच की मांग (ETV Bharat Bhilwara)

भीलवाड़ा. जिले के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की गत 4 अप्रैल की रात संदिग्ध मौत के मामले में गुरुवार को हजारों लोग निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर पहुंचे. उन्होंने जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की है. धाकड़ की बहन ने आरोप लगाते हुए कहा कि विवेक धाकड़ की पत्नी उनकी बेटी को हथियार बनाकर आगे कर रही है. कोई भी दादा अपनी पोती को घर से बाहर नहीं निकाल सकता है.

इस मामले में गुरुवार को धाकड़ समाज सहित अन्य समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर धाकड़ की संदिग्ध मौत के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की. गौरतलब है कि विवेक धाकड़ की पत्नी व बेटी ने विवेक धाकड़ के पिता व पूर्व जिला प्रमुख कन्हैयालाल धाकड़ पर मारपीट कर घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया था. इस संबंध में सुभाष नगर थाने में मामला दर्ज करवाया था. वहीं कन्हैयालाल धाकड़ ने भी विवेक धाकड़ की पत्नी और उनकी बहनों के खिलाफ विवेक धाकड़ को मौत के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए सुभाष नगर थाने में मामला दर्ज करवाया.

पढ़ें: पिता की रिपोर्ट पर कोर्ट के आदेश से पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Vivek Dhakad Suicide

ज्ञापन सौंपने आई विवेक धाकड़ की बहन दीप शिखा ने कहा कि भाई की 4 अप्रैल को मौत हो गई. एक महीना बीत जाने के बाद जांच शुरू नहीं हुई है. विवेक धाकड़ को आत्महत्या के मामले में मजबूर करने के लिए विवेक की पत्नी पद्मिनी धाकड़ व उनके सहयोगियों पर पुलिस कार्रवाई करे. दीप शिखा ने कहा कि कोई दादा अपनी पोती को मारपीट कर घर से बाहर नहीं निकालता है. उन्होंने उन्होंने मेरे पिताजी के खिलाफ बदतमीजी की है. उसका मुकदमा सुभाष नगर थाने में दर्ज करवाया है. विवेक धाकड़ की पत्नी अपनी बेटी को हथियार बनाकर आगे कर रही है. इस तरह का वीडियो वायरल किया है, जो बहुत ही दुखद और शर्मनाक है.

पढ़ें: पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की बेटी ने दादा पर लगाए गंभीर आरोप, मांगी मदद - EX MLA Vivek Dhakad Suicide Case

युवा एडवोकेट मुकेश धाकड़ ने कहा कि विवेक धाकड़ की पत्नी और उनकी बेटी वीडियो वायरल कर कन्हैयालाल धाकड़ पर आरोप लगा रही हैं. इस मामले की निष्पक्ष जांच हो. आज मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के धाकड़ समाज के प्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है. हमने कलेक्टर व एसपी से आग्रह किया है कि इस घटनाक्रम में जो भी दोषी हो, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

पढ़ें: कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - VIVEK DHAKAD SUICIDE

इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने जांच अधिकारी बदला है. पहले इस मामले की जांच सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर कर रहे थे. अब इस मामले की जांच भीलवाड़ा सदर पुलिस उप अधीक्षक श्याम सुंदर विश्नोई को सौंपी गई है. श्याम सुंदर विश्नोई ने कहा कि हमने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और निष्पक्ष जांच की जाएगी.

Last Updated : May 9, 2024, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.