ETV Bharat / state

प्रोफेसर संजय सिंह बने डॉक्टर शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय के नए कुलपति

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 3, 2024, 12:02 PM IST

Etv bharat
Etv bharat

प्रोफेसर संजय सिंह डॉक्टर शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय के नए कुलपति बने हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में.

लखनऊः राज्यपल आनंदीबेन पटेल ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति प्रोफेसर संजय सिंह को डॉक्टर शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ का नया कुलपति नियुक्त किया है. डॉ संजय सिंह अपनी नियुक्ति से 5 वर्ष के लिए विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है. इससे पहले विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति राणा कृष्णपाल सिंह का कार्यकाल फरवरी माह में समाप्त हो गया था.

Etv bharat
Etv bharat
इसके बाद दिव्यांजन विभाग ने विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति के तौर पर वरिष्ठ प्रोफेसर हिमांशु शेखर झा को कार्यवाहक कुलपति नियुक्त कर दिया था. शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति 5 वर्ष के लिए होती है. जबकि प्रदेश के अन्य दूसरे राज्य विश्वविद्यालय में कुलपति का कार्यकाल केवल 3 वर्ष के लिए ही होता है. ऐसे में प्रोफेसर संजय सिंह के लिए एक बड़ी उपलब्धि है कि वह बीते 5 सालों से केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति थे अब उन्हें राज्य में भी एक ऐसे विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया है जहां पर उन्हें 5 साल तक सेवा करने का मौका मिलेगा.प्रो. संजय सिंह का कार्यकाल भी अंबेडकर विश्वविद्यालय में हो रहा था समाप्तबाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजय सिंह का कार्यकाल भी अगले कुछ दिनों में समाप्त. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय प्रदेश का पहला ऐसा विश्वविद्यालय है जो दिव्यांगजन छात्रों के उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया गया है. प्रोफेसर संजय सिंह ने अपने कार्यकाल में अंबेडकर विश्वविद्यालय को नैक से ए डबल प्लस ग्रेडिंग दिलाने में सफलता हासिल किया है. उनकी इसी सफलता को देखते हुए कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें दिव्यांग जनों के लिए प्रदेश के पहले विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी सौंपी है. प्रोफेसर संजय सिंह ने बताया कि उन्हें जो दायित्व मिला है वह इसे पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करेंगे. उनके लिए पुनर्वास विश्वविद्यालय का कुलपति की जिम्मेदारी मिलना एक बड़ी जिम्मेदारी के बराबर है. उन्होंने कहा कि अभी तक सामान्य छात्रों के लिए काम किया है. अब पहली बार उन्हें विशेष छात्रों के शिक्षा-दीक्षा और उनके व्यक्तित्व विकास और शिक्षक के लिए आने वाली चुनौतियां को कैसे दूर किया जाए इस पर काम करने का मौका मिला है.


अंबेडकर विश्वविद्यालय में भी चल रही है अब नए कुलपति तलाश
वहीं, डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ में भी नए कुलपति की तलाश के लिए फरवरी माह में ही केंद्र सरकार की ओर से विज्ञापन जारी कर दिया गया है. जल्द ही केंद्रीय विश्वविद्यालय में नए कुलपति की नियुक्ति की प्रक्रिया भी पूरी होने वाली है.



ये भी पढ़ेंः 51 में से 47 सीटों पर भाजपा ने रिपीट किए उम्मीदवार, अगली 23 सीटों में होगा बड़ा बदलाव

ये भी पढ़ेंः आरएलडी मुखिया जयंत ने एनडीए में शामिल होने का लिया फैसला, कहा-400 पार के नारे को पूरा करने के लिए तैयार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.