ETV Bharat / state

परशुराम जन्मोत्सव पर शोभायात्रा: मुस्लिम समुदाय ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत - Parshuram birth anniversary

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 12, 2024, 3:52 PM IST

Updated : May 12, 2024, 4:51 PM IST

जैसलमेर में रविवार को परशुराम जन्मोत्सव पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस यात्रा में सामाजिक सौहार्द का नजारा देखने को मिला. मुस्लिम समाज के लोगों ने यात्रा पर पुष्प वर्षा की.

Procession on Parshuram birth anniversary
परशुराम जन्मोत्सव पर शोभायात्रा (ETV Bharat Jaisalmer)

परशुराम शोभायात्रा में दिखा सामाजिक सौहार्द का नजारा (ETV Bharat Jaisalmer)

जैसलमेर. स्वर्णनगरी में परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में राजस्थान ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. पिछले करीब एक महीने से इस शोभायात्रा की तैयारी की जा रही थी. जिसको लेकर जिले भर में ब्राह्मण समाज के साथ बैठकें ली गई. इसके साथ ही पोकरण व फलोदी सहित अन्य जगहों से भी ब्राह्मण समाज के बंधु परशुराम जयंती पर शोभायात्रा में हिस्सा लेने जैसलमेर पहुंचे. इस शोभायात्रा पर मुस्लिम समाज ने पुष्प वर्षा की.

गीता आश्रम से रवाना हुई शोभायात्रा गांधी चौक, मुख्य बाजार, गोपा चौक, आसनी रोड व गुलासतला रोड होती हुई गड़ीसर चौराहे पहुंची. इसके बाद बाड़मेर मार्ग पर स्थित परशुराम धाम पर पहुंचकर शोभायात्रा समाप्त हुई. वहीं परशुराम धाम कार्यक्रम की आयोजन कमेटी द्वारा ब्राह्मण समाज के वरिष्ठजनों का स्वागत किया गया. शोभायात्रा में सजे धजे ऊंट, घोड़े, झांकियां, भजन मंडलियां, डीजे व ढोल नगाड़े, पारंपरिक वेशभूषा में युवक-युवतियां शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे.

पढ़ें: भगवान परशुराम के जयकारों से गूंजा अजमेर, जयपुर में निकली भव्य शोभायात्रा - Parshuram Jayanti 2024

शोभायात्रा का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया. सड़कों के दोनों तरफ शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. पूरे रास्ते में समाज के लोग भजनों की धुन के साथ भगवान परशुराम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे. वाहनों पर झांकी के साथ भगवान परशुराम की झांकी भी सजाई गई थी. गड़ीसर प्रोल पर सामजिक सौहार्द का प्रतीक देखने को मिला जहां जैसलमेर के पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय द्वारा पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया.

Last Updated : May 12, 2024, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.