ETV Bharat / state

साधुवाली चेक पोस्ट के बंद होने से बढ़ी यात्रियों और किसानों की परेशानी, सोमवार को पंजाब सीमा तक किसान निकालेंगे ट्रैक्टर रैली

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 25, 2024, 8:55 PM IST

Problems of farmers increased due to closure of Sadhuwali check post, राजस्थान-पंजाब बॉर्डर की साधुवाली चेक पोस्ट बीते 13 फरवरी से लगातार बंद है. ऐसे में यात्रियों सहित व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. वहीं, अब इसके विरोध में सोमवार को पंजाब सीमा तक किसान ट्रैक्टर रैली निकालेंगे.

Sadhuwali check post closed
Sadhuwali check post closed

श्रीगंगानगर. किसान आंदोलन के चलते राजस्थान-पंजाब बॉर्डर की साधुवाली चेक पोस्ट बीते 13 फरवरी से लगातार बंद है. ऐसे में यात्रियों सहित व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. एक राज्य से दूसरे राज्य में आने जाने के लिए रास्ता बंद होने से यात्रियों को 30 से 40 किलोमीटर तक पैदल ही सफर करना पड़ रहा है. वहीं, गाजर किन्नू और अन्य वस्तुओं का आवागमन भी प्रभावित हो रहा है.

गाजर और किन्नू का परिवहन हुआ प्रभावित : साधुवाली चेक पोस्ट बंद होने से श्रीगंगानगर के गाजर और किन्नू का परिवहन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. किसान अमर सिंह ने बताया कि इस बार दोनों ही फसले बंपर हुई है, लेकिन किसानों को भाव नहीं मिल पा रहे हैं. ऊपर से साधुवाली चेक पोस्ट बंद होने से अब इनका परिवहन भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. श्रीगंगानगर से गाजर और किन्नू देश के कई हिस्सों में भेजे जाते हैं. वहीं, दोनों ही फसलों का छह-सात दिन में खराब होना शुरू हो जाता है. ऐसे में इन्हें दूसरे रास्तों से भेजे जाने से समय की बर्बादी हो रही है. साथ ही ट्रांसपोर्टेशन कोस्ट बढ़ अधिक आ रही है. यही कारण है कि अब बाहरी व्यापारी इन्हें नहीं खरीद रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - किसान आंदोलन के चलते साधुवाली चेक पोस्ट आठवें दिन भी रहा बंद, पंजाब आने-जाने वाले लोग हो रहे परेशान

कल किसान करेंगे प्रदर्शन : सयुंक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कल किसान एक बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं. अखिल भारतीय किसान सभा के कौर सिंह ने बताया कि जिले भर में किसान ट्रैक्टर रैलियां निकालेंगे और संबंधित एसडीएम और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपेंगे. वहीं, सादुलशहर के निकट राजस्थान-पंजाब बॉर्डर की पतली चेक पोस्ट पर ट्रैक्टर लेकर किसान पहुंचेंगे और अपना रोष व्यक्त करेंगे. उधर, एसपी गौरव यादव ने बताया कि किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए हर उनकी हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है और यदि किसान बड़ा मूवमेंट करते हैं तो इस चेक पोस्ट को भी सुरक्षा व्यवस्था के चलते बंद कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.