ETV Bharat / state

बोकारो में हाफ मैराथन का आयोजन, अयोध्या के प्रिंस राज यादव ने मारी बाजी

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 28, 2024, 4:04 PM IST

Half marathon in Bokaro. सेल बोकारो की ओर से आयोजित हाफ मैराथन में अयोध्या के प्रिंस राज यादव ने बाजी मारी. वहीं बालिका वर्ग में रांची की सुमन कुमारी को पहला स्थान मिला.

Half marathon in Bokaro
Half marathon in Bokaro

बोकारो में हाफ मैराथन का आयोजन

बोकारो: सेल बोकारो स्टील की ओर से आज हाफ मैराथन का आयोजन किया गया. इस हाफ मैराथन में देश के कोने-कोने से 3218 धावकों ने हिस्सा लिया. 21 किलोमीटर मैराथन में अयोध्या नगर के प्रिंस राज यादव को पहला स्थान मिला, जबकि 10 किलोमीटर बालिका वर्ग में रांची की सुमन कुमारी को पहला स्थान मिला. सभी विजेताओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में पुरस्कार भी दिये गये.

हाफ मैराथन की शुरुआत मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम, सेक्टर 4, बोकारो से हुई, जहां बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी, कार्यकारी निदेशक राजन प्रसाद और बीके तिवारी ने हरी झंडी दिखायी. इस हाफ मैराथन को लेकर बोकारो के लोगों में काफी उत्साह देखा गया. पूरा स्टेडियम लोगों से भरा हुआ था और लोग इसका आनंद ले रहे थे. डीसी और बोकारो स्टील के अधिकारियों ने इस आयोजन पर खुशी जताई और कहा कि बोकारो के लोगों को स्वस्थ और फिट रखने के लिए यह आयोजन दूसरी बार किया जा रहा है, ताकि लोग इसके प्रति प्रेरित हों और बोकारो में एक सुखद माहौल बने.

3218 धावकों ने लिया हिस्सा: आपको बता दें कि इस हाफ मैराथन में 3218 धावकों ने हिस्सा लिया था. दो किमी की दौड़ में भाग लेने वाले दिव्यांग धावक एसआरयू, पत्थरकट्टा चौक, एसआरयू होते हुए स्टेडियम पहुंचे. पांच किमी की दौड़ में भाग लेने वाले धावक स्टेडियम से एसआरयू, बोकारो मॉल, महात्मा गांधी चौक, एसआरयू होते हुए एमकेएम स्टेडियम पहुंचें. 10 किलोमीटर की दौड़ में धावकों ने मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम सेक्टर बोकारो को शामिल किया और सेक्टर 5 हटिया चौक, टीवी टावर चौक सेक्टर 6, पत्थरकट्टा चौक, एसआरयू, महात्मा गांधी चौक, एसआरयू पथ होते हुए वापस स्टेडियम पहुंचे. 21 किलोमीटर की दौड़ में भाग लेने वाले धावक एमकेएम स्टेडियम से एसआरयू, पत्थरकट्टा चौक, सेक्टर 4जी, टीवी टावर चौक, सेक्टर 6, पत्थरकट्टा चौक, टीवी टावर चौक, पत्थरकट्टा चौक, एसआरयू, बोकारो मॉल, महात्मा गांधी चौक से एसआरयू पथ होते हुए वापस स्टेडियम पहुंचे.

यह भी पढ़ें: बोकारो में मैराथन दौड़ का आयोजन, एड्स के खिलाफ जागरुकता का दिया संदेश

यह भी पढ़ें: Run a Thon का आयोजनः अंतरराष्ट्रीय धावकों के साथ शहरवासियों ने लगाई दौड़

यह भी पढ़ें: Deoghar News: बायोडायवर्सिटी पार्क में मैराथन दौड़ का आयोजन, पर्यटन को बढ़ावा देना उद्देश्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.