ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 16, 2024, 5:07 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के हजारों लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने 17,000 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ और लोकार्पण भी किया.

विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद
विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद

विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद

कुचामनसिटी/अलवर. विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीडवाना जिला मुख्यालय के बलदेव राम मिर्धा स्टेडियम में वीसी के जरिए लाभार्थियों और आमजन से रूबरू हुए. संवाद कार्यक्रम में क्षेत्र से बड़ी संख्या में लाभार्थी, जनप्रतिनिधि और आमजन ने भाग लिया. पीएम ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केंद्र की 11 योजनाओं के संबंध में राजस्थान के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद किया. डीडवाना जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में भी संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया.

प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों सहित आमजन से केंद्र की ओर से चलाई गई किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत कार्ड, अटल पेंशन जीवन ज्योति बीमा, जन-धन योजना, पीएम आवास, किसान क्रेडिट कार्ड और पीएम उज्जवला योजना सहित 11 योजना के बारे में आमजन से चर्चा की. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने 17,000 करोड़ की योजनाओं का वर्चुअल शुभारंभ और लोकार्पण भी किया.

इसे भी पढ़ें-'10 साल पहले केवल घोटालों और बम धमाकों की चर्चा होती थी, अब विकास की चर्चा हो रही' : पीएम मोदी

लाभर्थियों ने पीएम को कहा धन्यावाद : कार्यक्रम में पहुंची लाभार्थी पतासी देवी ने बताया कि उनके पास रहने के लिए घर नहीं था. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें रहने के मकान मिल गया है. पतासी देवी ने घर के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया. वहीं, एक और लाभार्थी सुगना देवी गुर्जर ने बताया कि केंद्र सरकार की पीएम उज्जवला योजना और अटल पेंशन जीवन योजना का लाभ उन्हें मिला है. सुगना देवी ने कहा कि सरकार से हमारी यही मांग है कि, इस तरह की योजना चलाते रहें, जिससे गरीब लोगों का भला हो सके.

बीजेपी को 25 में से 25 सीट मिलेगी : अलवर में प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम कंपनी गार्डन में आयोजित किया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र सरकार व राज्य से जुड़ी योजनाओं को लेकर अपनी बात रखी. पीएम ने केंद्र की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया. वन मंत्री संजय कुमार कार्यक्रम में मौजूद रहे. संजय कुमार ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी राजस्थान की 25 में से 25 सीट जीतेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.