सुपरफास्ट-एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए लखनऊ से दिल्ली का तीसरा ट्रैक तैयार: शताब्दी-डबल डेकर ट्रेन से इतना समय लगेगा - railway news

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 31, 2024, 9:41 AM IST

Updated : Apr 3, 2024, 1:12 PM IST

Etv bharat

लखनऊ से दिल्ली का तीसरा रेल रूट मैलानी तैयार हो गया है. इस रास्ते दिल्ली तक ट्रेनों के संचालन की तैयारी हो रही है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

लखनऊ: आने वाले दिनों में मैलानी और पीलीभीत रूट पर आवागमन करने वाले यात्रियों को बड़ी सौगात मिल सकती है. लखनऊ से सीतापुर के रास्ते इस रूट पर छह मेमू व पैसेंजर ट्रेनों सहित तीन एक्सप्रेस-सुपरफास्ट ट्रेनों को चलाने की तैयारी की जा रही है. लखनऊ से सीतापुर, लखीमपुर, मैलानी, पीलीभीत के रास्ते दिल्ली तक ट्रेनों को चलाने का खाका तैयार किया गया है. यह लखनऊ से दिल्ली के बीच का तीसरा रेल रूट है. रेल विकास निगम लिमिटेड की तरफ से पूरे रेलखण्ड को मीटरगेज से ब्रॉडगेज किया गया है. पूरे रूट का विद्युतीकरण कराया गया है.

हाल ही में पीलीभीत से शाहगढ़ के मध्य विद्युतीकरण का काम पूरा हुआ है. इस सेक्शन का इंस्पेक्शन रेलवे सेफ्टी कमिश्नर ने 30 व 31 मार्च को किया है. अब जल्द ही ट्रेन का स्पीड ट्रायल भी किया जाएगा. इसके बाद इस रूट पर ट्रेनों के संचालन की अनुमति मिल जाएगी. पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की तरफ से मेमू, एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों को इस रूट से चलाने की तैयारी की जा रही है.

नए रूट से यात्रियों को मिलेगी सहूलियत
वर्तमान में लखनऊ से दिल्ली जाने के लिए दो रूट हैं. पहला रूट लखनऊ से कानपुर, अलीगढ और लखनऊ से हरदोई. शाहजहांपुर बरेली के रास्ते ट्रेनें दिल्ली जाती हैं. दोनों ही रूट अति व्यस्त हैं और इन पर काफी ट्रेनों का बोझ है. इस नए रूट के खुल जाने से कई ट्रेनें शिफ्ट की जा सकेंगी, जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिल सकेगी. साथ ही नई ट्रेनें भी चलाई जा सकेंगी. लखनऊ से सीतापुर, मैलानी. पीलीभीत के रास्ते भी ट्रेनों को दिल्ली ले जाया जा सकेगा. इससे यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिल जाएगी.

पूर्वोत्तर रेलवे के विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक लखनऊ से दिल्ली के बीच संचालित होने वाली डबलडेकर एक्सप्रेस को सीतापुर, मैलानी के रास्ते चलाने की तैयारियां पहले ही पूरी की जा चुकी है. शेड्यूल तैयार कर लिया गया है. एक बार फिर से डबलडेकर- को इस रूट पर उतारने का प्लान है. इसके अलावा लखनऊ से नई दिल्ली के लिए संचालित होने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को भी नए रूट से चलाए जाने की योजना बन रही है.

सीतापुर मैलानी रूट के यात्रियों को मिलेगी राहत
लखनऊ से नई दिल्ली के लिए वर्तमान में हरदोई और कानपुर रूट से दर्जनों ट्रेनें संचालित होती हैं. दोनों से हर रोज हज़ारों यात्री आवागमन करते हैं. लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन से इन दोनों रूटों पर यात्रियों को एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों के साथ ही देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस और देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस भी इन्हीं रूटों से संचालित होती हैं जो यात्रियों की पसंदीदा ट्रेनों में से हैं. यात्रियों को आवागमन में अब जल्द ही और भी ज्यादा राहत मिलने वाली है. हरदोई और कानपुर रूट से दिल्ली जाने के अलावा अब मैलानी पीलीभीत के रास्ते का विकल्प भी उन्हें मिल जाएगा. इससे बड़ी संख्या में सीतापुर और लखीमपुर रूट के यात्री इस रूट की ट्रेनों पर सवार होकर दिल्ली की यात्रा कर सकेंगे.

ये ट्रेनें लखनऊ से हो रहीं संचालित
वर्तमान में लखनऊ जंक्शन और चारबाग स्टेशन से आनंद विहार टर्मिनल तक नीलांचल एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, फैजाबाद दिल्ली एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, मंडुआडीह नई दिल्ली स्पेशल, बरौनी पुरानी दिल्ली स्पेशल, गोरखधाम एक्सप्रेस, पद्मावत एक्सप्रेस, लखनऊ नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, सप्त क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस, सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस, हावड़ा जैसलमेर एक्सप्रेस, गोरखपुर आनंद विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी अजमेर एक्सप्रेस, कटिहार पुरानी दिल्ली हमसफर, मुजफ्फरपुर पोरबंदर एक्सप्रेस, अवध आसाम एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस, सुल्तानपुर दिल्ली एक्सप्रेस, मऊ आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, जयनगर अमृतसर हमसफर एक्सप्रेस, महामना एक्सप्रेस, वाराणसी पुरानी दिल्ली स्पेशल, लोकनायक एक्सप्रेस, कामाख्या भगत की कोठी एक्सप्रेस, वाराणसी नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस, लखनऊ स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, लखनऊ आनंद विहार टर्मिनल डबल डेकर, लखनऊ नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस, कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस, दरभंगा नई दिल्ली एक्सप्रेस, सहरसा नई दिल्ली बिहार सप्त क्रांति, वैशाली एक्सप्रेस, कैफियत एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें हैं. ये ट्रेनें इन दोनों रूट से आवागमन करती हैं.

शताब्दी और डबल डेकर ट्रेन उतरेंगी इस रूट पर
पूर्वोत्तर रेलवे के सूत्र बताते हैं कि लखनऊ से दिल्ली के बीच संचालित होने वाली डबलडेकर एक्सप्रेस को सीतापुर, मैलानी के रास्ते चलाने की तैयारियां पहले ही पूरी की जा चुकी है. शेड्यूल तैयार कर लिया गया है. एक बार फिर से डबलडेकर- को इस रूट पर उतारने का प्लान है. इसके अलावा लखनऊ से नई दिल्ली के लिए संचालित होने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को भी नए रूट से चलाए जाने की योजना बन रही है. इसके अलावा अन्य ट्रेनें भी इस रूट पर उतरेंगी जिससे यात्रियों को आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी. अभी तक सीतापुर मैलानी पीलीभीत के यात्री भी दिल्ली जाने के लिए लखनऊ आने के बाद कानपुर या हरदोई के रास्ते ही ट्रेन पकड़ पाते हैं. जब इसी रूट से दिल्ली के लिए ट्रेन संचालित होने लगेगी तो उनके पैसे के साथ ही समय की भी बचत होगी.

लखनऊ से दिल्ली के तीन रूटों पर एक नजर

  • लखनऊ से कानपुर लखनऊ से कानपुर होते हुए दिल्ली रूट पर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को दिल्ली तक पहुंचने में लगभग आठ से नौ घंटे का समय लगता है. इस रूट पर जो स्टेशन पड़ते हैं उनमें लखनऊ से उन्नाव, कानपुर सेंट्रल, पनकी धाम, रूरा,झींझक, फफूंद, भरथना, इटावा, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, टुंडला, हाथरस, अलीगढ़, खुर्जा, गाजियाबाद, नई दिल्ली.
  • लखनऊ से हरदोई लखनऊ से हरदोई होते हुए वाया बरेली से दिल्ली तक ट्रेन को पहुंचने में भी औसतन आठ से 8:30 घंटे का समय लगता है. इस रूट पर चलने वाली ट्रेन के जो स्टेशन है उनमें लखनऊ से हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, हापुड़ और नई दिल्ली.

  • लखनऊ से मैलानी पीलीभीत लखनऊ से सीतापुर, मैलानी, पीलीभीत होते हुए जो तीसरा रूट तैयार हो रहा है उस पर दिल्ली तक ट्रेन पहुंचने में भी लगभग अन्य दोनों रूटों की तरह ही बराबर का समय लगेगा तीसरा रूट बन जाने से सीतापुर और मैलानी से पीलीभीत तक के यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. उन्हें एक अलग ही रूट के लिए ट्रेन मिल जाएगी. इससे उन्हें लखनऊ आकर कानपुर या हरदोई होते हुए ट्रेन पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अपने ही रूट पर उन्हें ट्रेन मिलेगी.


ये भी पढ़ेंः पहले चरण का चुनावी रण: 8 सीटों के लिए 80 उम्मीदवार मैदान में, 71 के पर्चे किए गए खारिज
ये भी पढ़ेंः आखिर क्यों पश्चिमी यूपी से ही पीएम मोदी करते हैं चुनावी अभियान की शुरुआत, इसकी है खास वजह

Last Updated :Apr 3, 2024, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.