ETV Bharat / state

लालू की रैली में खाने को मिलेगा हाथी कान पूरी, और भी कई लजीज पकवान हो रहे तैयार

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 2, 2024, 3:08 PM IST

लालू की रैली में खाने को मिलेगा हाथी कान पूरी, और भी कई लजीज पकवान हो रहे तैयार
लालू की रैली में खाने को मिलेगा हाथी कान पूरी, और भी कई लजीज पकवान हो रहे तैयार

RJD Maha Rally: पटना के गांधी मैदान में 3 मार्च को महागठबंधन की जन विश्वास महारैली है. इसमें शामिल होने के लिए लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. आरजेडी की ओर से लोगों के रहने और खाने की खास व्यवस्था की गई है. साथ ही मनोरंजन के लिए भोजपुरी के प्रसिद्ध गायकों को भी बुलाया गया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.

महारैली को लेकर आरजेडी की विशेष व्यवस्था

पटना: 3 मार्च को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में लालू यादव की रैली होनी है. इसमें इंडिया गठबंधन के तमाम नेता शिरकत करेंगे. आरजेडी की महारैली को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इस कड़ी में रैली में आने वाले समर्थकों के लिए खाने-पीने का इंतजाम आरजेडी के संदेश के पूर्व विधायक अरुण कुमार के आवास पर किया गया है.

महारैली को लेकर आरजेडी की विशेष व्यवस्था : लगभग 100000 लोगों के खाने का इंतजाम किया गया है. वहीं आज शाम में मनोरंजन के लिए एक से एक भोजपुरी के गायक भी मौजूद रहेंगे, जिसमें प्रमोद प्रेमी छोटू छलिया ,गोलू राजा ,डिंपल सिंह जैसे तमाम गायक अपनी प्रस्तुति देंगे. बता दें कि पटना के गांधी मैदान में 3 मार्च को महागठबंधन की महारैली होनी है.

हाथी कान पूरी
हाथी कान पूरी

"जो रैली में लोग शिरकत करेंगे उनके खाने और रहने की व्यवस्था की जा रही है. आरजेडी के पूर्व विधायक अजीत के यहां पर इंतजाम हो रहे हैं. एक लाख से अधिक लोगों के लिए व्यवस्था है. पूरी, बुंदिया, चटनी,सब्जी खाने में रहेगा. कल गांधी मैदान के लिए प्रस्थान करने वाले लोगों को दाल,चावल, कढ़ी, बरी, पनीर और सलाद परोसा जाएगा. बहुत से कलाकार मनोरंजन करने आ रहे हैं."- आरजेडी कार्यकर्ता

लालू की रैली में मिलेगा लजीज खाना
लालू की रैली में मिलेगा लजीज खाना

परोसे जाएंगे लजीज पकवान, मनोरंजन भी होगा: वहीं पटना के गांधी मैदान में तमाम इंतजाम को दुरुस्त किया जा रहा है. वहीं जापानी टेक्नोलॉजी के टेंट के साथ स्टेज और बैरिकेडिंग किया गया है, जहां लगभग 10 लाख लोगों के आने की उम्मीद जताई गई है. इस कड़ी में संदेश के पूर्व राजद विधायक के आवास पर खाने-पीने का इंतजाम किया गया है. भोजपुरी की प्रसिद्ध पूरी हाथी कान के साथ-साथ तमाम तरीके के खाने-पीने के व्यंजन बनाए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः

'17 महीने में जो कर दिखाया उसी से डर गए चाचा', सिवान में तेजस्वी यादव ने भरी हुंकार

'नहीं खुलेगा BJP-JDU का खाता, दोनों चुनाव एक साथ करा लीजिए', बेतिया में तेजस्वी ने भरी हुंकार

'हमारे चाचा को हाईजैक कर लिया गया है', मोतिहारी में तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना

'जन विश्वास यात्रा मेरा राजनीतिक इंश्योरेंस है', शिवहर में तेजस्वी ने चेतन आनंद को बताया छोटा भाई

गाय को चारा खिलाया, बेटी को पुचकारा, 'जन विश्वास यात्रा' पर कुछ यूं निकले तेजस्वी, देखें तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.