ETV Bharat / state

मदर्स डे पर ममता हुई शर्मसार, पालना गृह में मिली प्री-मेच्योर नवजात - Alwar Cradle Center

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 12, 2024, 5:01 PM IST

Baby Girl Found Abandoned, अलवर के पालना गृह में प्री-मेच्योर बच्ची मिली है. बच्ची की हालत नाजुक है. उसे जयपुर रेफर किया गया है.

अलवर पालना गृह में नवजात
अलवर पालना गृह में नवजात (ETV Bharat Alwar)

डॉक्टर ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Alwar)

अलवर. राजस्थान के अलवर में रविवार को मदर्स डे के दिन ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक प्री-मेच्योर बच्ची पालना गृह में मिली है. बच्ची की हालत नाजुक है और उसे जयपुर रेफर किया गया है. इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को दी है. बच्ची को फिलहाल चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है.

जयपुर रेफर किया गया : शिशु अस्पताल प्रभारी डॉक्टर सोमदत्त गुप्ता ने बताया कि बच्ची की हालत बहुत नाजुक बनी हुई है. बच्ची अभी अस्वस्थ और प्री-मेच्योर है. उसका वजन करीब 880 ग्राम है. उसके दोनों घुटनों में चोट के निशान हैं. डॉक्टरों ने उसकी स्वास्थ्य संबंधी जांच कर बच्ची को एफबीएमसी वार्ड में शिफ्ट कर दिया है. डॉक्टर के अनुसार इस बच्ची करीब 30 सप्ताह की बताई जा रही है. बच्ची के बेहतर स्वास्थ्य और जल्द रिकवरी के लिए जयपुर रेफर किया गया है. इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को दी है.

इसे भी पढ़ें : दौसा के मातृ एवं शिशु अस्पताल की लिफ्ट में फंसी प्रसूता और नवजात, अटकी सांसे - Mother and newborn stuck in lift

इसे भी पढ़ें : दौसा में खेतों में लावारिस पड़ी मिली एक दिन की नवजात - Newborn Baby Girl

बाल कल्याण समिति को दी सूचना : शिशु अस्पताल प्रभारी डॉक्टर सोमदत्त गुप्ता ने बताया कि बाल कल्याण समिति को सूचना दी गई है कि इस बच्ची का इलाज अलवर के अस्पताल में संभव नहीं है. डॉक्टर ने बताया कि बच्ची को उपचार की अत्यंत आवश्यकता है. डॉ. सोमदत्त गुप्ता ने बताया कि वो इस केस की मॉनिटरिंग खुद कर रहें हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.