ETV Bharat / state

डॉ. प्रवीण तोगड़िया बोले, अयोध्या के बाद अब मथुरा की बारी, मेरा एक संकल्प पूरा हुआ

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 26, 2024, 8:32 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Praveen Togadia Gonda Visit: डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने विपक्षी दलों के लिए कहा कि 40 वर्षों तक हमने राम मंदिर के लिए संघर्ष किया. हम अगर निमंत्रण देते तो कुछ और दृश्य होता.

गोंडा में मीडिया से बात करते अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया.

गोंडा: यूपी के गोंडा जिले में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया अपने एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और रामलला के दर्शन पूजन करने के बाद तोगड़िया गोंडा आए और लोगों से मुलाकात की. संतों से मुलाकात और लोगों का आभार करने के बाद गोंडा में एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उनका भव्य स्वागत हुआ.

तोगड़िया ने यहां काशी मथुरा और अयोध्या को एक साथ करने का अपना संकल्प दोहराया. पत्रकारों से बातचीत में तोगड़िया ने कहा कि भव्य राम मंदिर का निर्माण 500 सालों के संघर्ष का परिणाम है. हमने सरयू का जल लेकर मंदिर निर्माण का संकल्प लिया था. लाखों राम भक्तों के शौर्य और चंदे से भ्व्य राम मंदिर बना है. आज हमने लाठी गोली खाने वाले कारसेवकों को और प्रभु श्री राम को धन्यवाद दिया है.

तोगड़िया ने यहां पर एक नारा दिया, अयोध्या मथुरा विश्वनाथ, तीनों लेंगे साथ साथ. इस नारे को दोहराते हुए तोगड़िया ने संकल्प लिया कि जल्द ही तीनों को एक साथ लाएंगे. मथुरा के लिए सभी हिंदू संगठन साथ काम करेंगे. सभी राजनीतिक दलों के पुरखे राम के हैं. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल मेरा सम्मान करते हैं. तोगड़िया ने खुद को भाजपा द्वारा उपेक्षित किए जाने के सवाल पर कहा कि मुझे आज भी नरेंद्र भाई, अमित भाई और आनंदी बेन का स्नेह मिल रहा है. मैं नाम नहीं राम के लिए काम कर रहा हूं.

स्वामी प्रसाद मौर्य पर तोगड़िया बोले कि देश के सभी हिंदू हमारे भाई हैं. उनका मत अलग हो सकता है. विपक्षी दलों को निमंत्रण के सवाल पर बोले कि हम अगर निमंत्रण देते तो कुछ और दृश्य होता. हमें खुशी है कि भव्य राम मंदिर बना है. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और दर्शन पूजन के बाद तोगड़िया गोंडा पहुंचे थे और लोगों से मुलाकात के बाद रवाना हो गए.

ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी ASI सर्वे रिपोर्ट की 10 प्रमुख बातें, किस आधार पर कहा गया कि मंदिर था मस्जिद नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.