ETV Bharat / state

मंडी से विक्रमादित्य का टिकट लगभग फाइनल!, प्रतिभा सिंह ने की बेटे की सिफारिश, सीट पर जताया पारिवारिक हक - Mandi Lok Sabha Seat

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 8, 2024, 3:47 PM IST

Updated : Apr 8, 2024, 4:43 PM IST

Vikramaditya Maybe Congress Candidate From Mandi: हिमाचल में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है. इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा दिल्ली में हुए कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक में मंडी से विक्रमादित्य सिंह के नाम पर चर्चा हुई है. पढ़िए पूरी खबर....

मंडी से विक्रमादित्य सिंह को मिल सकता है टिकट
मंडी से विक्रमादित्य सिंह को मिल सकता है टिकट

मंडी सीट से विक्रमादित्य के नाम पर प्रतिभा सिंह का बयान

शिमला: हिमाचल प्रदेश में अंतिम चरण 1 जून को लोकसभा की 4 सीटों पर चुनाव और विधानसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव होंगे. बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है. लेकिन कांग्रेस में अभी भी उम्मीदवारों को लेकर मंथन का दौर जारी है. वहीं, मंडी लोकसभा सीट से कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह को कांग्रेस से टिकट मिलने की चर्चा जोरों पर है. वहीं, विक्रमादित्य सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी साफ संकेत दिए है.

प्रतिभा सिंह ने कहा, "अगले तीन से चार दिनों में सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक होने जा रही है, जिसमें लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का ऐलान किया जाएगा. दिल्ली में कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई, जिसमें विक्रमादित्य सिंह को मंडी से उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर चर्चा हुई".

हिमाचल में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने बहुत पहले ही अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिए हैं. भाजपा उम्मीदवारों ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में धुआंधार प्रचार भी शुरू कर दिया है. लेकिन इसके इतर कांग्रेस अभी तक लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों पर मंथन ही कर रही हैं. लोगों की नजर भी कांग्रेस हाईकमान के फैसले पर टिकी है कि पार्टी चुनाव मैदान किन योद्धाओं को भाजपा को टक्कर देने के लिए उतारेगी.

ऐसे में दिल्ली में आयोजित हुई समन्वय समिति की बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह शिमला लौट आईं हैं. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, "तीन से चार दिनों में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने जा रही है. जिसमें लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जाएगा. वहीं, दिल्ली में हुई कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में विक्रमादित्य सिंह को मंडी से टिकट देने को लेकर चर्चा हुई.

प्रतिभा सिंह ने कहा, "भाजपा ने मंडी सीट से कंगना रनौत को उतारा है, जो अभिनेत्री होने के साथ युवा भी है. ऐसे में उनके मुकाबले में युवा को ही उतारा जाना चाहिए. जिस पर कोऑर्डिनेशन कमिटी की मीटिंग में मंडी से विक्रमादित्य सिंह के नाम को लेकर भी चर्चा हुई. विक्रमादित्य सिंह युवा और ऊर्जावान हैं, ये फैक्टर उनके पक्ष में जाता हैं. विक्रमादित्य सिंह यूथ आइकॉन है. इस तरह से उनके साथ यंग वोटर जुड़ेंगे. उनमें लोगों को प्रभावित करने की भी क्षमता है. सभी नेताओं ने विक्रमादित्य सिंह के नाम का सुझाव दिया. इन सभी पहलुओं पर बैठक में चर्चा हुई. हालांकि, अभी नाम फाइनल नहीं हुआ है".

प्रतिभा सिंह ने कहा, "भाजपा पूरी ताकत के साथ इलेक्शन लड़ रही है. ऐसे में कांग्रेस की तरफ से भी मुकाबले में टक्कर का उम्मीदवार होना चाहिए. हालांकि मौजूदा सांसद होने के नाते उनका टिकट काटना भी आसान नहीं है, लेकिन सभी तथ्यों का आधार पर सभी नेताओं में विक्रमादित्य के नाम का सुझाव आया है.

एक ही नाम जाएगा आगे: प्रतिभा सिंह ने कहा, दिल्ली में कांग्रेस के महासचिव वेणुगोपाल की अध्यक्षता में कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई, जिसमें उम्मीदवारों के नामों को लेकर सभी वरिष्ठ नेताओं के सुझाव लिए गए. सभी ने अपने-अपने क्षेत्र से तीन से चार उम्मीदवारों के नाम सुझाए हैं. जिन पर बैठक में चर्चा हुई हैं. वेणुगोपाल ने उम्मीदवारों के नाम पर फीडबैक ले लिया है, ऐसे में अब वह आगे चुनाव क्षेत्र से एक-एक नाम आगे भेजेंगे. जिस पर हाईकमान अंतिम मुहर लगाएगी.

बागी कोई बच्चे नहीं, जो उकसाने पर पार्टी छोड़ देंगे: वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बीते दिन प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधा था. जयराम ने कहा था कि कांग्रेस से बागी होने वाले नेताओं को प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह ने उकसाया था, लेकिन अब दोनों ने यू-टर्न ले लिया है. इस पर प्रतिभा सिंह ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, "जयराम ने जो कहा है, यह उनकी अपनी सोच हैं. बागी हुए नेता बच्चे तो नहीं हैं, जो उनके उकसाने से पार्टी छोड़कर चले गए.

प्रतिभा सिंह ने कहा, "राजेंद्र राणा एक बड़ा चुनाव जीत कर आए थे. सुधीर शर्मा भी चार बार के विधायक और पूर्व में मंत्री रह चुके हैं. ऐसे में इन नेताओं की भी सरकार से आशाएं थी और इस बात को हमने भी सरकार के समक्ष बार-बार रखा था. समय रहते अगर इन नेताओं को सुनवाई होती तो ऐसी स्थिति पैदा नहीं होती. जहां तक बागियों से विक्रमादित्य सिंह की मुलाकात की बात है तो खुद उन्हें सीएम ने नेताओं से साथ बातचीत करने के लिए भेजा था.

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत का दावा: नहीं खाती बीफ और रेड मीट, मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं

Last Updated : Apr 8, 2024, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.