ETV Bharat / state

'देश में गिर चुका है राजनीतिक नैतिकता का स्तर', जेल से सरकार चलाने पर PK का केजरीवाल पर कटाक्ष - prashant kishor

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 28, 2024, 2:04 PM IST

PRASHANT KISHOR: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के जेल से सरकार चलाने पर जन सुराज यात्रा के सूत्रधार और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने तंज कसा है. पीके ने कहा कि राजनीति में नैतिकता का स्तर इतना गिर चुका है कि अब किसी से ये उम्मीद नहीं की जा सकती है कि चार्जशीट हो और वो इस्तीफा दे दे, पढ़िये पूरी खबर,

प्रशांत किशोर, सूत्रधार, जन सुराज यात्रा
प्रशांत किशोर, सूत्रधार, जन सुराज यात्रा

प्रशांत किशोर, सूत्रधार, जन सुराज

पटनाः शराब घोटाले के आरोपो में गिरफ्तार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है. इतना ही नहीं वो जेल से ही सरकार चलाने का दावा भी कर रहे हैं. केजरीवाल की इस सोच ने राजनीति में एक नई बहस छेड़ दी है. इस मामले को लेकर बिहार जन सुराज यात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने भी अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा.

राजनीति में गिर चुका है नैतिकता का स्तरः प्रशांत किशोर ने कहा कि "वर्तमान राजनीति में नैतिकता का स्तर इस कदर गिर चुका है कि अब आप किसी से उम्मीद नहीं रख सकते हैं कि उसके ऊपर सीबीआई या ईडी ने चार्जशीट की और वो इस्तीफा दे दे." पीके ने कहा कि "पहले राजनीति में भी नैतिकता थी लेकिन वो जमाना चला गया कि किसी पर ED चार्जशीट कर दे और वो इस्तीफा दे दे."

"दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने देश में नई परिपाटी की शुरूआत की है और वो यह कि भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार सीएम भी सरकार चला सकता है. केजरीवाल ने जैसा कहा, वैसा करके दिखा भी दिया है." प्रशांत किशोर, सूत्रधार, जन सुराज यात्रा

जेल से दो आदेश पारित कर चुके हैं केजरीवालः बता दें कि शराब घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अभी तक अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है और जेल से ही सरकार चला रहे हैं. अरविंद केजरीवाल जेल से ही बिना कागज-कलम के दो आदेश भी पारित कर चुके हैं. पहला आदेश उन्होंने जल विभाग और दूसरा आदेश स्वास्थ्य विभाग के कामकाज को लेकर जारी किया था.

शराब घोटाले में हुई है गिरफ्तारी: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने करीब 2 घंटे की पूछताछ के बाद 21 मार्च को उनके आवास से गिरफ्तार किया था. इससे पहले ईडी उन्हें लगातार कई समन भेज चुकी थी लेकिन केजीरवाल ईडी के सामने हाजिर नहीं हुए थे. आखिरकार हाई कोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक लगाने से मना करने के बाद ईडी उनके आवास पर पूछताछ के लिए पहुंच गई और फिर गिरफ्तार कर लिया. केजरीवाल फिलहाल ईडी की रिमांड में हैं.

ये भी पढ़ेंःकेजरीवाल का दिल्ली के सीएम पद पर बना रहना कितना संवैधानिक? - Opinion Over Arvind Kejriwal

ये भी पढ़ेंः'लोकतंत्र की जड़ें खोखली कर रहा है परिवारवाद', मीसा-रोहिणी को टिकट देने पर भड़के प्रशांत किशोर - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.