ETV Bharat / state

सरकारी वैकेंसी आई है पर युवा नहीं भर पा रहे फॉर्म, डाकघरों में नहीं मिल रहे 10 रुपए के पोस्टल ऑर्डर - Government Job Application

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 17, 2024, 5:10 PM IST

कई महीनों से पोस्टल ऑर्डर की कमी की वजह से प्रतियोगी छात्र और आरटीआई एक्टिविस्ट परेशान हो रहे हैं. क्योंकि उन्हें जहां 10 रुपये के पोस्टल ऑर्डर लगाना पड़ता है वहां ज्यादा कीमत वाला पोस्टल ऑर्डर लगाना पड़ रहा है. पोस्टल ऑर्डर की कमी कब दूर होगी यह अधिकारी भी नहीं बता पा रहे हैं.

Etv Bharat
प्रयागराज का प्रधान डाक घर. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

प्रयागराज: डाकघरों में इन दिनों 10 रुपये के पोस्टल ऑर्डर की कमी चल रही है. जिस कारण तमाम नौकरियों के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को परेशानी हो रही है. वे नौकरी का फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं. आरटीआई की मांग करने के लिए भी 10 रुपये का पोस्टल ऑर्डर लगाना पड़ता है.

कई महीनों से पोस्टल ऑर्डर की कमी की वजह से प्रतियोगी छात्र और आरटीआई एक्टिविस्ट परेशान हो रहे हैं. क्योंकि उन्हें जहां 10 रुपये के पोस्टल ऑर्डर लगाना पड़ता है वहां ज्यादा कीमत वाला पोस्टल ऑर्डर लगाना पड़ रहा है. पोस्टल ऑर्डर की कमी कब दूर होगी यह अधिकारी भी नहीं बता पा रहे हैं.

संगम नगरी प्रयागराज के डाक घरों में बीते कई महीनों से 10 रुपये या उससे कम कीमत के पोस्टल ऑर्डर नहीं मिल रहे हैं. जिस वजह से अलग अलग नौकरियों के लिए आवेदन करने वाले प्रतियोगी छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

उन्हें दस की जगह 20 या 50 रुपये का पोस्टल ऑर्डर लगाना पड़ता है. पोस्टल ऑर्डर की कमी प्रधान डाकघर से लेकर अलग अलग क्षेत्रों में बने डाकघरों में भी कमोवेश छोटे पोस्टल ऑर्डर की कमी है.

अलग अलग डाकघरों में पोस्टल ऑर्डर लेने पहुंचने वाले छात्र विनीत श्रीवास्तव और निकिता कुमारी का कहना है कि वो कई बार डाकघरों का चक्कर लगाने का बाद भी उन्हें दस रुपये वाला पोस्टल ऑर्डर नहीं मिला जिसके बाद उन्हें 20 रुपये वाला पोस्टल ऑर्डर खरीदना पड़ा है.

डाक विभाग के प्रधान डाकघर के निदेशक गौरव श्रीवास्तव का कहना है कि लखनऊ ऊपर से छोटे पोस्टल ऑर्डर नहीं आ रहे हैं, जिस वजह से परेशानी है. लेकिन यह समस्या कब तक दूर होगी इस बारे में कुछ बता पाना फिलहाल सम्भव नहीं है.

जिस वजह से कब तक छोटे पोस्टल ऑर्डर की उपलब्धता हो जाएगी. यह अभी तय नहीं बता सकते हैं. हालांकि उनका यह भी दावा है कि जल्द ही छोटे पोस्टल ऑर्डर की उपलब्धता सुनिश्चित करवाकर इस समस्या को दूर किया जाएगा.

आपको बता दें कि तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं की भर्ती का फॉर्म भरने के लिए जहां 10 रुपये का पोस्टल ऑर्डर लगाना पड़ता है. वहीं आरटीआई दाखिल करने के लिए भी 10 रुपये का पोस्टल ऑर्डर लगाना पड़ता है.

आरटीआई दाखिल करने के लिए 10 रुपए के पोस्टल आर्डर लगाना जरूरी है. क्योंकि 10 रुपये के पोस्टल ऑर्डर के बिना आरटीआई के लिए आवेदन नहीं किया जा सकता है. इस कारण कई बार लोग आरटीआई भी दाखिल सूचना नहीं मांग पाते है या फिर उन्हें ज्यादा कीमत वाला पोस्टल ऑर्डर लगाना पड़ता है.

ये भी पढ़ेंः हर महीने चाहिए मोटा पैसा तो पोस्ट ऑफिस की इस धांसू स्कीम में करें निवेश, इनकम की गारंटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.