रुद्रपुर/उत्तरकाशी/चमोली/टिहरी: आज लोकसभा चुनाव का पहला चरण संपन्न हो गया है. इसी क्रम में उत्तराखंड में भी पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव शांतिपूर्ण और पारदर्शिता के साथ संपन्न हो गया है. जिसके बाद ईवीएम मशीनों के साथ पोलिंग पार्टियों का स्ट्रांग रूम में आना शुरू हो गया है. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री, पीएसी और स्थानीय पुलिस को तैनात किया गया है.
उधम सिंह नगर में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न: इसी क्रम में जनपद उधम सिंह नगर की 9 विधानसभाओं में भी शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गए हैं. जिसके बाद रुद्रपुर बगवाड़ा मंडी में बनाए गए स्ट्रांग रूम में पोलिंग पार्टियों का आना शुरू हो गया है. सुरक्षा के बीच ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखा जा रहा है. सभी ईवीएम मशीन को स्ट्रांग रूम में रखने के बाद सुरक्षा की जिम्मेदारी आईटीबीपी को सौंपी गई है. इसके अलावा पूरे क्षेत्र को थ्री लेयर सुरक्षा में रखा गया है.
स्ट्रांग रूम में पार्टियों का आना शुरू: उधम सिंह नगर जनपद में कुछ बूथों को छोड़कर शाम पांच बजे के बाद भी मतदान का कार्य चलता रहा. लगभग 6 बजे तक जनपद के सभी बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराया गया. जनपद की 9 विधानसभाओं के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम में पोलिंग पार्टियों का आना शुरू हो गया है. एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया कि जनपद में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गए हैं. आसपास के क्षेत्र से पोलिंग पार्टियां स्ट्रांग रूम तक पहुंचना शुरू हो गई हैं. सुरक्षा के बीच ईवीएम मशीन को स्ट्रांग रूम में रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि देर रात तक सभी 1465 ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखकर चुनाव आयोग की गाइडलाइन के तहत सील कर दिया जाएगा.
थ्री लेयर में होगी स्ट्रांग रूम की सुरक्षा: मंजू नाथ टीसी ने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा थ्री लेयर में की जाएगी. पहले गेट में स्थानीय पुलिस, मचान में पीएसी और स्ट्रांग रोम के आसपास और मुख्य गेट पर पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि इस बार स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी चुनाव आयोग ने आईटीबीपी को सौंपी है.
उत्तरकाशी और चमोली में पोलिंग पार्टियों का वापस आना शुरू: उत्तरकाशी में 466 पोलिंग पार्टियां वापस होने लगी हैं. पी-3 एवं पी-2 श्रेणी के दूरस्थ पोलिंग बूथों की कुल 78 पोलिंग पार्टियां अपने मतदान केंद्र पर ही रात रूककर जिला मुख्यालय के लिए रवाना होंगी. वहीं,चमोली में भी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद सभी पोलिंग पार्टियां वापस आना शुरू हो गई हैं. टिहरी में भी पोलिंग पार्टियां स्ट्रांग रूम की तरफ रुख कर रही हैं.
ये भी पढ़ें-