ETV Bharat / state

एक आंख में काजल और एक आंख में सुरमा! जानें, ये बात किसने और किसके लिए कहीं - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 5, 2024, 5:26 PM IST

BJP on JMM inaction against Chamra Linda. लोहरदगा में सियासी लोहा गर्म है. बागी निर्दलीय प्रत्याशी राजनीतिक बयानबाजी के केंद्र में हैं. बागी चमरा लिंडा पर जेएमएम द्वारा कार्रवाई न करने को लेकर बीजेपी ने झामुमो पर तंज कसा है. साथ ही कांग्रेस को सहयोगी से सावधान रहने की सलाह दी है.

political-rhetoric-over-jmm-inaction-against-rebel-leader-chamra-linda
झारखंड के नेताओं की तस्वीर (ETV Bharat)

बागी चमरा लिंडा पर कार्रवाई न होने पर राजनीतिक बयानबाजी (ETV Bharat)

रांची: लोकसभा चुनाव 2024 में बागियों को लेकर सियासत तेज है. बसंत लोंगा के निष्कासन और चमरा लिंडा पर चुप्पी पर भाजपा ने जेएमएम पर कटाक्ष किया है. भारतीय जनता पार्टी ने इसे एक आंख में काजल और एक आंख में सुरमा वाली कहावत से तुलना करते हुए कांग्रेस को झामुमो से सावधान रहने नसीहत दे डाली है.

प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि एक ही अपराध के लिए जब एक को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया जाए. दूसरा जो सिटिंग विधायक है उसपर कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई न हो तो असली माजरा समझना मुश्किल नहीं है. भाजपा नेता ने कहा कि क्या झामुमो गठबंधन धर्म का पालन कर रही है यह कांग्रेस और सीपीआई माले को सोचना है.

भाजपा नेता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि जब खूंटी लोकसभा सीट से पार्टी गाइडलाइन के खिलाफ जाकर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले झामुमो के पूर्व विधायक बसंत लौंगा को निष्कासित किया जा सकता है. ऐसे में उसी अपराध के लिए लोहरदगा से निर्दलीय उम्मीदवार बने चमरा लिंडा और कोडरमा से झामुमो नेता जेपी वर्मा पर कार्रवाई करने से झामुमो क्यों हिचक रहा है.

भाजपा हमारी चिंता न करे, झामुमो बागियों पर कार्रवाई करेगा- कांग्रेस

झामुमो से पूर्व विधायक बसंत लौंगा पर कार्रवाई और चमरा लिंडा व जेपी वर्मा पर झामुमो आलाकमान की चुप्पी को लेकर भाजपा से मिली सलाह पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति उर्फ रिंकू तिवारी ने कहा कि भाजपा को हमें सलाह देने की जरूरत नहीं है. झारखंड में पूरा इंडिया गठबंधन एकजुट है और हम सभी 14 सीट जीतने जा रहे हैं. झामुमो ने बागियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. खूंटी लोकसभा सीट से बागी बसंत लौंगा पर कार्रवाई हुई है और झामुमो जल्द ही चमरा लिंडा और जेपी वर्मा पर भी कार्रवाई करेगा.

रिपोर्ट मिलते ही चमरा लिंडा पर होगी कार्रवाई- झामुमो

बसंत लौंगा का पार्टी से छह वर्षों के लिए निष्कासन और चमरा लिंडा पर चुप्पी की बात को नकारते हुए झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि जिला कमेटी से कार्रवाई की अनुशंसा के बाद ही आलाकमान कार्रवाई करता है. सिमडेगा जिला झामुमो की बसंत लौंगा पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा का पत्र मिलते ही उनपर कार्रवाई हुई. गुमला जिला झामुमो द्वारा चमरा लिंडा और कोडरमा जिला झामुमो से जेपी वर्मा पर कार्रवाई की अनुशंसा का पत्र केंद्रीय कार्यालय को प्राप्त होगा, उन पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी.

जेएमएम नेता मनोज पांडेय ने कहा कि हमारी पार्टी का बायलॉज है और उसी के अनुरूप हम कार्रवाई करते हैं, कोई भेदभाव नहीं होता है. मनोज पांडेय ने कहा कि यह सही है कि हम लोहरदगा लोकसभा सीट झामुमो के लिए मांग रहे थे. लेकिन जब एक बार इंडिया गठबंधन में सीट फाइनल हो गया तब किंतु परंतु का सवाल कहां है.

इसे भी पढ़ें- झामुमो ने बसंत लोंगा को पार्टी से निकाला, खूंटी लोकसभा सीट पर बागी होकर लड़ रहे चुनाव - JMM expelled former MLA Basant

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा सीट को चमरा लिंडा ने बनाया हॉट, तीन बार खा चुके हैं मात, चौथी बार खेला करेंगे या बनेंगे वोट कटवा, किसका कैसा रहा है परफॉर्मेंस - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- झारखंड में बढ़ती जा रही निर्दलीय और बागियों की संख्या, लोकसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक का टेंशन न बढ़ा दें ये नेता! - Lok Sabha election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.