ETV Bharat / state

गोड्डा में डयूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी ने दिखाई कर्तव्यनिष्ठा, 3 किमी तक शव ढोकर पहाड़ से उतारा नीचे

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 4, 2024, 10:31 AM IST

policemen carried woman dead body from mountain in Godda
गोड्डा में पुलिसकर्मियों ने महिला के शव को ढोकर पहाड़ से नीचे उतारा.

Policemen carried woman body in Godda. गोड्डा में पुलिसकर्मियों ने महिला के शव को ढोकर पहाड़ से नीचे उतारा. करीब 3 किलोमीटर का सफर तय करके शव को लाया गया. ये पूरा मामला ललमटिया थाना क्षेत्र का है.

गोड्डाः जिला में डयूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी ने कर्तव्यनिष्ठा और मानवता का परिचय दिया. उन्होंने तीन किमी तक शव को ढोकर पहाड़ से नीचे उतारा, इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. गोड्डा पुलिस की मानवता की चर्चा इलाके में काफी हो रही है.

जिला के ललमटिया थाना के बड़ा सुरला पहाड़ पर एक महिला का शव मिला. ऐसी आशंका है कि उसकी हत्या कर शव को दुर्गम इलाका पहाड़ी क्षेत्र में फेंक दिया गया. जहां पर आवागमन का कोई रास्ता नहीं है, वहां तक सिर्फ पैदल ही जाया जा सकता है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल तक पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में पहुंची. वहां से शव को पहाड़ से नीचे लाने का कोई साधन नहीं था, ऐसे में शव को पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र वर्मा ने पहाड़ पर से शव नीचे लाने के खटिया पर शव लेकर खुद पहाड़ से उतर कर नीचे थाना तक लाने का निर्णय लिया.

पहाड़ से शव को लाने के लिए सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार वर्मा और एक चौकीदार ने मिलकर उसे कंधे पर टांग कंधा लिया. इस दौरान पहाड़ी रास्तों पर तकरीबन तीन किलोमीटर पैदल खटिया पर शव लेकर जितेंद्र वर्मा व चौकीदार को चलते रहे. पहाड़ से शव को लाने के बाद उसे थाना तक वाहन से ले जाया गया, इसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इस कार्य में कुछ स्थानीय लोगों का भी साथ पुलिस को मिला.

पुलिस ने महिला का शव ढोया, इसकी चर्चा इलाके में काफी हो रही है और लोगों ने जिला पुलिस के इस मानवीय कार्य की सराहना भी की है. वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. जल्द ही पूरे मामले पर से पर्दा उठाते हुए दोषी की गिरफ्तारी का पुलिस ने दावा किया है. बता दें कि आमतौर पर वर्दी की खौफ वाली तस्वीर के इतर गोड्डा में कुछ दिन पहले भी पथरगामा थाना में सामने आयी थी. जब थाना प्रभारी अरुण कुमार ने एक शव को कंधा देते हुए उसे श्मशान तक ले गये थे. जिसकी खूब सराहना हुई थी और उन्हें पुलिस प्रशासन के द्वारा सम्मानित भी किया गया था.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand News: बिरनी पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने, समाज ने मुंह मोड़ा तो पुलिस ने महिला की अर्थी को दिया कंधा

इसे भी पढे़ं- खटिया पर सिस्टम: गांव तक नहीं पहुंची एंबुलेंस, खाट पर लादकर बीमार महिला को पहुंचाया अस्पताल

इसे भी पढे़ं- इंसानियत शर्मसार! सरकारी अस्पताल से नहीं मिली एंबुलेंस, कंधे पर शव लेकर घूमते रहे परिजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.