ETV Bharat / state

एसीपी के बेटे की हत्या मामले में पुलिस करेगी क्राइम सीन रीक्रिएशन, जल्द हो सकती है मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 28, 2024, 3:28 PM IST

ACP son murder case: दिल्ली पुलिस के एसीपी के बेटे की हत्या मामले में अब पुलिस घटनास्थल पर जाकर क्राइम सीन रीक्रिएशन करेगी. स्पेशल स्टाफ की टीम मामले की जांच कर रही है. पुलिस अभी तक मृतक का शव बरामद नहीं कर सकी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के उत्तरी बाहरी जिले में स्पेशल स्टाफ एसीपी के पद पर तैनात यशपाल चौहान के बेटे की हत्या मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. मामले में पूरे घटनाक्रम को समझने के लिए पुलिस क्राइम सीन रीक्रिएशन करने का मन बना चुकी है. हालांकि पुलिस अब तक मृतक लक्ष्य चौहान का शव बरामद नहीं कर सकी है.

इससे पहले पुलिस ने मामले में अभिषेक नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. आरोपी ने अपने बयान में इस बात को कबूल किया कि वे लोग भिवानी से पानीपत गए. पानीपत से लौटते समय उन्होंने लक्ष्य को मार कर नहर में फेंक दिया. इस वारदात में विकास नाम का एक व्यक्ति मुख्य आरोपी है जो अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. हालांकि पुलिस ने विकास की कॉल डिटेल के आधार पर उसकी लोकेशन का पता लगा लिया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: एसीपी के बेटे की हत्या कर शव को नहर में फेंका, पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया

सूत्रों की माने तो बहुत ही जल्द विकास की गिरफ्तारी हो सकती है. वहीं दूसरी ओर पुलिस घटनास्थल पर जाकर रीक्रिएशन करने का मन बना चुकी है. पुलिस ने मामले में गिरफ्तार आरोपी अभिषेक को रोहिणी कोर्ट में पेश किया जहां से उसकी 3 दिन की पुलिस कस्टडी मिल गई है. इन तीन दिनों में ही पानीपत में जिस जगह पर आरोपियों ने लक्ष्य चौहान को नहर में फेंका था, वहां क्राइम सीन रीक्रिएशन किया जाएगा.

देखना होगा कि पुलिस मामले के मुख्य आरोपी विकास को कब तक गिरफ्तार करती है. उसकी गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में कई खुलासे होने की उम्मीद है. पुलिस आगे की जांच-पड़ताल में जुटी है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली एसीपी के बेटे की हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची गई थी हत्या की साजिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.