ETV Bharat / state

आप विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे की तलाश तेज, घर में दबिश देने पहुंची पुलिस - AAP MLA Amanatullah Khan

Fight with salesman at petrol pump: नोएडा में पेट्रोल पंप पर सेल्समैन व अन्य लोगों से मारपीट करने के मामले पुलिस शनिवार को दबिश देने के लिए आप विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पहुंची. इस दौरान पता चला कि वे और उनका पुत्र फरार हैं.

अमानतुल्लाह खान के घर दबिश देने पहुंची पुलिस
अमानतुल्लाह खान के घर दबिश देने पहुंची पुलिस (ETV Bharat, Reporter)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 12, 2024, 10:46 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-95 स्थित पेट्रोल पंप पर सेल्समैन सहित अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट करने और धमकी देने के मामले में नोएडा पुलिस ने आरोपी आप विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे अनस की तलाश तेज कर दी है. शनिवार को फेज वन थाने की पुलिस, दोनों की तलाश में बाटला हाउस स्थित उनके आवास पर पहुंची, जहां से दोनों घर से फरार हो चुके थे. घर का दरवाजा बंद मिला तो पुलिस ने आवास के बाहर ही नोटिस चस्पा कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी विधायक लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में ही जनसभा कर रहा है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है.

पुलिस के मुताबिक, दिल्ली की ओखला सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके पुत्र सहित अन्य लोगों के खिलाफ सात मई को कोतवाली फेज-वन में मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोप है कि सेक्टर-95 स्थित शहीद रामेंद्र प्रताप सिंह के फिलिंग स्टेशन पर मंगलवार सुबह विधायक का बेटा अनस अपनी कार लेकर पहुंचा. उसने लाइन में न लगकर पहली उसकी गाड़ी में पेट्रोल भरने को कहा. इसपर सेल्समैन ने लाइन में ही लगे रहने की बात कही.

इसी दौरान अनस और उसकी कार में बैठे अन्य लड़कों ने मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद अमानतुल्लाह खान खुद वहां पहुंचे और मैनेजर को धमकाया. विधायक के पुत्र के मारपीट करने और विधायक के धमकी देने का वीडियो, उसी दिन दोपहर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद पुलिस ने पेट्रोल पंप संचालक की शिकायत पर विधायक, उनके बेटे और कई अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.

डीसीपी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि, विधायक और उनके पुत्र द्वारा मारपीट करने और धमकी देने के मामले की विवेचना चल रही है. इसी क्रम में शनिवार को एसीपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में कोतवाली फेज-वन और कोतवाली सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक ने भारी पुलिसबल के साथ दिल्ली के जामिया मिल्लिया थाने में मामला दर्ज कराया. इसके बाद एक एसीपी और थाना तीन प्रभारी की अगुवाई में 25 पुलिसकर्मी, आरोपियों की तलाश में विधायक के घर पहुंचे, जहां घर पर कोई नहीं मिला.

यह भी पढ़ें- अमित शाह के बयान पर संजय सिंह का पलटवार, कहा- मोदी जी पर 75 साल वाला नियम लागू क्यों नहीं होगा, PM स्पष्ट करें

आरोपियों के लिए संभावित स्थानों पर दबिश भी दी जा रही है. उचित जवाब न मिलने पर आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो सकती है. पुलिस का कहना है विधायक और उनके बेटे का मोबाइल बीते तीन दिनों से ऑफ आ रहा है. पुलिस नोटिस देकर दोनों को जल्द ही पूछताछ के लिए नोएडा बुलाएगी. अगर दोनों लंबे समय तक फरार रहते हैं तो पुलिस अन्य विकल्पों पर भी विचार करेगी.

यह भी पढ़ें- CM केजरीवाल करेंगे AAP विधायकों संग मीट‍िंग, चुनावी रणनीत‍ि पर होगी चर्चा

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-95 स्थित पेट्रोल पंप पर सेल्समैन सहित अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट करने और धमकी देने के मामले में नोएडा पुलिस ने आरोपी आप विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे अनस की तलाश तेज कर दी है. शनिवार को फेज वन थाने की पुलिस, दोनों की तलाश में बाटला हाउस स्थित उनके आवास पर पहुंची, जहां से दोनों घर से फरार हो चुके थे. घर का दरवाजा बंद मिला तो पुलिस ने आवास के बाहर ही नोटिस चस्पा कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी विधायक लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में ही जनसभा कर रहा है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है.

पुलिस के मुताबिक, दिल्ली की ओखला सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके पुत्र सहित अन्य लोगों के खिलाफ सात मई को कोतवाली फेज-वन में मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोप है कि सेक्टर-95 स्थित शहीद रामेंद्र प्रताप सिंह के फिलिंग स्टेशन पर मंगलवार सुबह विधायक का बेटा अनस अपनी कार लेकर पहुंचा. उसने लाइन में न लगकर पहली उसकी गाड़ी में पेट्रोल भरने को कहा. इसपर सेल्समैन ने लाइन में ही लगे रहने की बात कही.

इसी दौरान अनस और उसकी कार में बैठे अन्य लड़कों ने मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद अमानतुल्लाह खान खुद वहां पहुंचे और मैनेजर को धमकाया. विधायक के पुत्र के मारपीट करने और विधायक के धमकी देने का वीडियो, उसी दिन दोपहर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद पुलिस ने पेट्रोल पंप संचालक की शिकायत पर विधायक, उनके बेटे और कई अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.

डीसीपी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि, विधायक और उनके पुत्र द्वारा मारपीट करने और धमकी देने के मामले की विवेचना चल रही है. इसी क्रम में शनिवार को एसीपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में कोतवाली फेज-वन और कोतवाली सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक ने भारी पुलिसबल के साथ दिल्ली के जामिया मिल्लिया थाने में मामला दर्ज कराया. इसके बाद एक एसीपी और थाना तीन प्रभारी की अगुवाई में 25 पुलिसकर्मी, आरोपियों की तलाश में विधायक के घर पहुंचे, जहां घर पर कोई नहीं मिला.

यह भी पढ़ें- अमित शाह के बयान पर संजय सिंह का पलटवार, कहा- मोदी जी पर 75 साल वाला नियम लागू क्यों नहीं होगा, PM स्पष्ट करें

आरोपियों के लिए संभावित स्थानों पर दबिश भी दी जा रही है. उचित जवाब न मिलने पर आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो सकती है. पुलिस का कहना है विधायक और उनके बेटे का मोबाइल बीते तीन दिनों से ऑफ आ रहा है. पुलिस नोटिस देकर दोनों को जल्द ही पूछताछ के लिए नोएडा बुलाएगी. अगर दोनों लंबे समय तक फरार रहते हैं तो पुलिस अन्य विकल्पों पर भी विचार करेगी.

यह भी पढ़ें- CM केजरीवाल करेंगे AAP विधायकों संग मीट‍िंग, चुनावी रणनीत‍ि पर होगी चर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.