ETV Bharat / state

किसान आंदोलन: डोईवाला में जेसीबी लेकर गरजे किसान, रुद्रपुर में निकाली गई ट्रैक्टर रैली

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 21, 2024, 4:06 PM IST

Updated : Feb 21, 2024, 6:26 PM IST

Farmers March to Dehradun डोईवाला में किसान जेसीबी और ट्रैक्टर पर सवार होकर देहरादून के लिए गरजे, लेकिन किसानों को पुलिस ने लच्छीवाला टोल प्लाजा पर रोक लिया. प्रशासन ने किसानों के कूच को देखते हुए पहले ही भारी पुलिस बल तैनात कर लिया था. वहीं, रुद्रपुर में किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली.

Doiwala Farmer Protest
देहरादून के लिए गरजे किसान

देहरादून के लिए गरजे किसान

डोईवाला/रुद्रपुर: उत्तराखंड में भी किसान आंदोलन की आंच पहुंच गई है. इसी कड़ी में न्यूनतम समर्थन मूल्य, मुकदमे वापस लेने समेत कई मांगों को लेकर किसान ट्रैक्टर और जेसीबी पर सवार होकर देहरादून कूच करने के लिए निकले, लेकिन पुलिस ने लच्छीवाला टोल प्लाजा पर रोक लिया. इस दौरान किसानों ने टोल प्लाजा पर ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, किसानों ने मौके पर उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा.

किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है. ऐसे में डोईवाला के सैकड़ों किसान दिल्ली जा रहे किसानों के साथ खड़े हैं. किसान नेता सुरेंद्र खालसा का कहना है कि अन्न उगाने वाले किसानों को आज खेत में होने के बजाए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है. शंभू बॉर्डर पर किसानों के साथ अत्याचार किया जा रहा है. उनकी बात सुनने का बजाए आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं. जो किसानों के साथ नाइंसाफी है.

Farmer Protest in Doiwala
किसानों ने डोईवाला एसडीएम अपर्णा ढौंडियाल को सौंपा ज्ञापन

उन्होंने कहा कि डोईवाला के सैकड़ों किसान दिल्ली कूच के लिए निकले किसानों के साथ खड़े हैं. राकेश टिकैत के आह्वान पर अगर दिल्ली जाना पड़ेगा तो किसान दिल्ली भी जाएंगे. गौर हो कि आज किसान 'दिल्ली चलो' मार्च निकाल रहे हैं. हरियाणा और पंजाब से हजारों किसान दिल्ली के लिए निकले हैं. जहां शंभू और खनौरी बॉर्डर पर उन पर आंसू गैस के गोले दागे हैं.

Farmers March to Dehradun
किसानों की मांग

बता दें कि एमएसपी, किसानों के ऊपर लगे मुकदमे वापस लेने और अन्य कई मांगों को लेकर डोईवाला के सैकड़ों किसान आज ट्रैक्टर रैली निकालकर देहरादून की ओर कूच किया, लेकिन किसानों को रोकने के लिए प्रशासन ने पहले से ही भारी पुलिस बल तैनात कर लिया था. ऐसे में किसानों को लच्छीवाला टोल प्लाजा पर ही रोक लिया गया. जहां डोईवाला एसडीएम अपर्णा ढौंडियाल के माध्यम से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन भेजा.

रुद्रपुर में किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली: संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर उधमसिंह नगर के किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली और डीएम को 12 सूत्रीय मांगों से जुड़ा ज्ञापन सौंपा. दरअसल, किसान आंदोलन 2.0 को समर्थन देने के लिए किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकालकर रुद्रपुर डीएम ऑफिस परिसर के बाहर प्रदर्शन किया. जहां उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस फोर्स ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 21, 2024, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.