ETV Bharat / state

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हाई अलर्ट पर पुलिस प्रशासन, सोशल मीडिया पर रखी जा रही खास निगरानी

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 21, 2024, 5:01 PM IST

Updated : Jan 21, 2024, 10:25 PM IST

Police on high alert regarding Ramlala pran pratishtha
Police on high alert regarding Ramlala pran pratishtha

Police on high alert regarding Ramlala pran pratishtha. अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान झारखंड में भी पुलिस अलर्ट पर है. इस दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो और कोई अफवाह न फैले इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है.

पलामू: अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. पलामू जिला प्रशासन ने किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील जारी की है. पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में डीसी शशिरंजन और एसपी रीष्मा रमेशन के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. यह फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न चौक चौराहों से घूमते हुए टाउन थाना तक पहुंचा. डीसी शशिरंजन ने कहा कि हाई अलर्ट जारी किया गया है.

पलामू के सभी इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया है. संवेदनशील इलाकों में दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है. आम लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि कई इलाकों में अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है, जवानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. अनुमंडल स्तर पर क्यूआरटी की टीम को रखा गया है. उन्होंने बताया कि एक नंबर जारी किया गया है, ताकि लोग किसी भी तरह का सूचना दे सकें. फ्लैग मार्च में प्रशिक्षु आईपीएस गौरव गोस्वामी, सदर एसडीएम और एसडीपीओ सुरजीत कुमार शामिल थे.

सोशल मीडिया पर बढ़ाई गई निगरानी: रामलला के प्राणप्रतिष्ठा को लेकर सोशल मीडिया पर निगरानी को बढ़ा दी गयी है. हर व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया पर निगरानी को बढ़ाया गया है. पुलिस की स्पेशल टीम निगरानी कर रही है. पलामू के सभी 24 स्थान में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. चारों पुलिस अनुमंडल में एसडीपीओ लगातार पेट्रोलिंग कर रहे है. सभी थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठक की गई है.

ये भी पढ़ें:

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को देखते हुए झारखंड में आधे दिन की छुट्टी, सीएम हेमंत सोरेन की घोषणा

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राममय हुआ जामताड़ा, सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हुसैनाबाद में दीपोत्सव कार्यक्रम का होगा आयोजन, प्रशासन ने की दंडाधिकारियों की तैनाती

कोडरमा में श्री राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा, कलश यात्रा में शामिल हुईं विधायक नीरा यादव

Last Updated :Jan 21, 2024, 10:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.