ETV Bharat / state

गिरिडीह में पुलिस पदाधिकारियों की पोस्टिंग, शैलेश प्रसाद बने नगर थाना प्रभारी, श्याम किशोर को मिली मुफस्सिल थाना की जिम्मेदारी

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 10, 2024, 2:03 PM IST

Police inspector posting in Giridih
Police inspector posting in Giridih

Police inspector posting in Giridih. गिरिडीह जिले में विभिन्न थाना व अंचलों में पुलिस इंस्पेक्टरों की पोस्टिंग की गयी है. खाली पड़े नगर थाना को भी प्रभारी मिल गया है. इसके अलावा एसपी ने सरिया, गावां में भी इंस्पेक्टर की पोस्टिंग की है.

गिरिडीह : जिले के महत्वपूर्ण थाना और इंस्पेक्टर कार्यालय में इंस्पेक्टर की तैनाती कर दी गयी है. पुलिस अधिकारी रामनारायण चौधरी के डीएसपी में प्रमोशन और फिर रांची के खलारी में पोस्टिंग के बाद नगर थाना में नये थानेदार की पोस्टिंग की गयी है. रामनारायण चौधरी के जाने के बाद खाली पड़े नगर थाना में थानेदार के पद पर पुलिस निरीक्षक शैलेश प्रसाद को पदस्थापित किया गया है. जबकि पुलिस इंस्पेक्टर श्याम किशोर प्रसाद को मुफस्सिल थाना में थानेदार के पद पर पदस्थापित किया गया है. यह पोस्टिंग एसपी दीपक कुमार शर्मा ने की है.

इन दोनों थानों में थानेदार की पोस्टिंग के अलावा ज्ञान रंजन को सरिया-बगोदर अंचल में पुलिस इंस्पेक्टर के पद पर तैनात किया गया है. ज्ञानरंजन पहले साइबर थाना में थे. अभियोजन कोषांग के प्रभारी भिखारी राम को ग्रामीण क्षेत्र का पुलिस निरीक्षक बनाया गया है.

राजेंद्र प्रसाद महतो को मिली यातायात की जिम्मेदारी

इसी तरह पुलिस लाइन में पदस्थापित राजेंद्र प्रसाद महतो को यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है. पुलिस केंद्र से पुलिस इंस्पेक्टर मंटू कुमार को पचंबा अंचल का इंस्पेक्टर बनाया गया है. इसके अलावा मंटू को जिला नियंत्रण कक्ष की भी जिम्मेवारी दी गयी है. पुलिस केंद्र से रोहित महतो को साइबर थाना (प्रतिनियुक्त चुनाव कोषांग), पुलिस लाइन से पुलिस निरीक्षक पास्कल टोप्पो को साइबर थाना और दुगन टोप्पो को अभियोजन कोषांग सह न्यायालय सुरक्षा प्रभारी बनाया गया है. इसकी पुष्टि एसपी दीपक कुमार शर्मा ने की है.

यह भी पढ़ें: झारखंड में ट्रांसफर-पोस्टिंग का अजीबो गरीब खेल, 48 घंटे के भीतर कृषि विभाग में वापस आ गए अबू बकर सिद्दीकी

यह भी पढ़ें: पोस्टिंग का इंतजार कर रहे DSP को मिली पोस्टिंग, 109 अधिकारियों का हुआ पदस्थापन

यह भी पढ़ें: हाल-ए-झारखंड पुलिस: महत्पूर्ण पद हैं रिक्त, लेकिन फिर अधिकारी वेटिंग फॉर पोस्टिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.