ETV Bharat / state

धौलपुर में पुलिस और डकैत के बीच मुठभेड़, इनामी डकैत राजवीर को लगी गोली - Police Encounter in Dholpur

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 15, 2024, 9:50 AM IST

Dacoit Rajveer Arrested, राजस्थान और उत्तर प्रदेश पुलिस का वांछित बदमाश राजवीर पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. मंगलवार रात को पुलिस और बदमाश के बीच कई राउंड की फायरिंग हुई, जिसके बाद पुलिस ने बदमाश को काबू कर लिया. फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसका इलाज जारी है.

POLICE ENCOUNTER IN DHOLPUR
इनामी डकैत राजवीर से पुलिस की मुठभेड़ (फोटो : ईटीवी भारत)

धौलपुर. मंगलवार देर रात को जिले के कुख्यात डकैत राजवीर की आरएसी और पुलिस के जवानों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान आएससी कमांडो की एक गोली से डकैत घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है. बता दें कि राजवीर धौलपुर जिले में बदमाशों की सूची में नंबर 2 पर काबिज है, जिसके खिलाफ धौलपुर और आगरा में कई आपराधिक मामले दर्ज है.

राजस्थान और उत्तर प्रदेश पुलिस का वांछित बदमाश राजवीर उर्फ रज्जो (35) पुत्र दीवान सिंह 45 हजार रुपए का इनामी बदमाश है. वह छिंगा का अड्डा अतिराजपुरा का रहने वाला है. मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि वह अपने दो साथियों के साथ बाइक से भरतपुर के गढी बजाना से धौलपुर की ओर आ रहा है. सूचना पर आरएसी कमांडो की टीम के साथ पुलिस ने बसेड़ी थाना क्षेत्र में पिपरोन पुलिया पर घेराबंदी शुरू कर दी. बदमाश और उसके साथी पुलिस को देखकर घबरा गए, जिससे उनकी बाइक असंतुलित होकर गिर गई. बदमाश राजवीर ने बचने के लिए सात राउंड फायरिंग कर दी. बदमाश की गोली आरएसी कमांडो रूपेंद्र और पुलिस कांस्टेबल अशोक मीणा के सिर के ऊपर से निकल गई, जिसके जवाब में कांस्टेबल अशोक मीणा ने अपनी एक-47 से 5 राउंड फायरिंग की, जिसकी एक गोली बदमाश की जांघ में लग गई. इसके बाद कमांडो और कांस्टेबल ने बदमाश पर काबू पा लिया. वहीं उसके दो साथी भागने में कामयाब रहे. मंगलवार रात को हुई इस मुठभेड़ के बाद पुलिस और आरएसी की टीम घायल डकैत को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों की देखरेख में डकैत का इलाज किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- चंबल के बीहड़ों में पुलिस और लुक्का डकैत गैंग के बीच मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार - Encounter in chambal ravines

हथियार की नोंक पर करता था चोरी, नकबजनी और लूट : इनामी डकैत राजवीर पर धौलपुर और उत्तर प्रदेश के आगरा में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. डकैत राजवीर हथियार की नोक पर चोरी, नकबजनी और लूट की वारदात को अंजाम देता था. धौलपुर पुलिस ने उस पर 25 हजार और आगरा पुलिस ने 20 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. डकैत राजवीर धौलपुर जिले के टॉप 3 बदमाशों की सूची में दूसरे नंबर पर शामिल है.

धौलपुर जिले में टॉप 10 डकैत गिरोह का सफाया करने के लिए पुलिस के अलावा आरएसी कमांडो की भी टीम तैयार की गई है. टीम को कुख्यात डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का गुर्जर को गिरफ्तार करने का टास्क दिया गया है. इसी दौरान टीम को डकैत राजवीर के आने की सूचना मिली थी, जिससे उनकी मुठभेड़ हो गई.

इसे भी पढ़ें- डकैती की साजिश रचते लुक्का गैंग के पांच बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद - Five criminals arrested

देसी कट्टा और 11 कारतूस जब्त : मुठभेड़ के बाद कमांडो रूपेंद्र और कांस्टेबल अशोक मीणा ने डकैत राजवीर को घायल हालत में मौके पर ही दबोच लिया, जिसकी तलाशी की गई तो पुलिस को 315 बोर का लोडेड देसी कट्टा और 11 कारतूस मिले. इसको लेकर डकैत के खिलाफ आर्म्स एक्ट का भी मामला दर्ज किया गया है.

डीएसटी इंचार्ज ने कराया मामला दर्ज : मुठभेड़ के बाद आरएसी कमांडो की टीम घायल डकैत को लेकर जिला अस्पताल पहुंची जिसके बाद देर रात को आरएसी कमांडो के डीएसटी इंचार्ज हेड कांस्टेबल नीरज शर्मा ने बसेड़ी थाने में घटना को लेकर मामला दर्ज कराया है. जिस मामले में डकैत के खिलाफ जानलेवा हमला और आर्म्स एक्ट की धाराएं लगाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.