ETV Bharat / state

गाजियाबाद में हत्या के आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक बदमाश घायल, जानिए पूरा मामला

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 12, 2024, 10:41 AM IST

Ghaziabad Police encounter: गाजियाबाद में पुलिस ने दो हत्या के आरोपियों को पॉश इलाके से पकड़ा. लेकिन अपराधी इतने शातिर थे कि पुलिस की पिस्टल छिनकर पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश की.इस दौरान पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई जिसमें एक आरोपी घायल हो गया.

हत्या के आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़
हत्या के आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़
हत्या के आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के पॉश इलाके से पुलिस ने हत्या में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार किया. लेकिन दोनों आरोपियों ने पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश की और पुलिस वाले की पिस्टल छीन ली. पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया. जिसके बाद पुलिस और अपराधियों की मुठभेड़ हुई जिसमें एक बदमाश घायल हो गया.

एसीपी के मुताबिक थाना लिंक रोड पुलिस ने दो आरोपियों को दिनाक 11 तारीख को गिरफ्तार किया था. आरोपियों द्वारा पूछताछ पर बताया की उन्होंने लिंक रोड इलाके में चाकू मार कर युवक की हत्या कर दी थी. इसके बाद घटना में प्रयुक्त चाकू लिंक रोड में रेलवे रोड पर कहीं फेक दिया था, जिसे साथ चलकर बरामद करा सकते है. 12 तारीख की सुबह पुलिस इन बदमाशों को लेकर इस बरामदगी हेतु रवाना हुई.

चाकू बरामदगी के बाद एक आरोपी संदीप शर्मा द्वारा पुलिस की पिस्टल छीनकर पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए भागने का प्रयास किया गया, जिससे जवाबी फायरिंग में संदीप शर्मा घायल हो गया है.बता दें दिनांक 05.2.2024 को थाना लिंक रोड की चौकी क्षेत्र रेलवे रोड मे होन्डा शोरूम के सामने अज्ञात व्यक्तियो द्वारा एक व्यक्ति की हत्या की गयी, जिसके सम्बन्ध मे थाना लिंक रोड पर अभियोग पंजीकृत किया गया था.

इस वारदात के खुलासे के लिए 02 टीमों का गठन किया गया. 11 तारीख को आरोपी संदीप शर्मा निवासी वसुंधरा और विशाल को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद चाकू की बरामदगी के लिए जब पुलिस टीम इनको साथ लेकर गई तब उन्होंने भागने का प्रयास किया था. एसीपी के मुताबिक इस मामले की जांच की जा रही है कि आरोपियों ने हत्या की वारदात को क्यों अंजाम दिया था.

माना जा रहा है की लूट के इरादे से ही इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. गई थी. वही आपको बता दें, कि दोनों आरोपी पॉश इलाके इंदिरापुरम में रह रहे थे. इन पर पहले के आपराधिक मुकदमे दर्ज होने की बात भी सामने आई है. हालांकि उनके अपराधिक इतिहास के बारे में अन्य थानों से जानकारी जुटाई जा रही है. बताया जा रहा है कि दोनों ने टारगेट करके वारदात को अंजाम दिया था.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा: पुलिस ने व्यापारी के बेटे के शव को 13 दिन बाद नहर से किया बरामद
बता दें कि 11 तारीख की सुबह भी इसी तरह की मुठभेड़ मुरादनगर इलाके में हुई थी जब गोकशी का आरोपी पुलिस की पिस्तौल लेकर फरार होने की कोशिश कर रहा था और पुलिस ने मुठभेड़ में उसे गिरफ्तार किया था .

ये भी पढ़ें : बाप-बेटे की पिटाई कर चार बदमाशों ने 8 लाख लूटे, दिल्ली पुलिस ने तीन को दबोचा

हत्या के आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के पॉश इलाके से पुलिस ने हत्या में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार किया. लेकिन दोनों आरोपियों ने पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश की और पुलिस वाले की पिस्टल छीन ली. पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया. जिसके बाद पुलिस और अपराधियों की मुठभेड़ हुई जिसमें एक बदमाश घायल हो गया.

एसीपी के मुताबिक थाना लिंक रोड पुलिस ने दो आरोपियों को दिनाक 11 तारीख को गिरफ्तार किया था. आरोपियों द्वारा पूछताछ पर बताया की उन्होंने लिंक रोड इलाके में चाकू मार कर युवक की हत्या कर दी थी. इसके बाद घटना में प्रयुक्त चाकू लिंक रोड में रेलवे रोड पर कहीं फेक दिया था, जिसे साथ चलकर बरामद करा सकते है. 12 तारीख की सुबह पुलिस इन बदमाशों को लेकर इस बरामदगी हेतु रवाना हुई.

चाकू बरामदगी के बाद एक आरोपी संदीप शर्मा द्वारा पुलिस की पिस्टल छीनकर पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए भागने का प्रयास किया गया, जिससे जवाबी फायरिंग में संदीप शर्मा घायल हो गया है.बता दें दिनांक 05.2.2024 को थाना लिंक रोड की चौकी क्षेत्र रेलवे रोड मे होन्डा शोरूम के सामने अज्ञात व्यक्तियो द्वारा एक व्यक्ति की हत्या की गयी, जिसके सम्बन्ध मे थाना लिंक रोड पर अभियोग पंजीकृत किया गया था.

इस वारदात के खुलासे के लिए 02 टीमों का गठन किया गया. 11 तारीख को आरोपी संदीप शर्मा निवासी वसुंधरा और विशाल को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद चाकू की बरामदगी के लिए जब पुलिस टीम इनको साथ लेकर गई तब उन्होंने भागने का प्रयास किया था. एसीपी के मुताबिक इस मामले की जांच की जा रही है कि आरोपियों ने हत्या की वारदात को क्यों अंजाम दिया था.

माना जा रहा है की लूट के इरादे से ही इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. गई थी. वही आपको बता दें, कि दोनों आरोपी पॉश इलाके इंदिरापुरम में रह रहे थे. इन पर पहले के आपराधिक मुकदमे दर्ज होने की बात भी सामने आई है. हालांकि उनके अपराधिक इतिहास के बारे में अन्य थानों से जानकारी जुटाई जा रही है. बताया जा रहा है कि दोनों ने टारगेट करके वारदात को अंजाम दिया था.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा: पुलिस ने व्यापारी के बेटे के शव को 13 दिन बाद नहर से किया बरामद
बता दें कि 11 तारीख की सुबह भी इसी तरह की मुठभेड़ मुरादनगर इलाके में हुई थी जब गोकशी का आरोपी पुलिस की पिस्तौल लेकर फरार होने की कोशिश कर रहा था और पुलिस ने मुठभेड़ में उसे गिरफ्तार किया था .

ये भी पढ़ें : बाप-बेटे की पिटाई कर चार बदमाशों ने 8 लाख लूटे, दिल्ली पुलिस ने तीन को दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.