ETV Bharat / state

आंगन में सो रही नाबालिग को उठा ले गए कार सवार युवक, एक हिरासत में अन्य की तलाश जारी - Kidnapping of minor girl in Roorkee

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 12, 2024, 8:38 PM IST

Kidnapping Of Minor Girl In Roorkee रुड़की में नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है. जबकि पुलिस दो अन्य किशोरों की तलाश में जुटी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

file photo
फाइल फोटो (file photo)

रुड़की: हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी का अपहरण करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीण और परिजन थाने पहुंचे. मामला अलग-अलग समुदाय से जुड़ा होने से हिन्दू संगठन के लोग भी थाने पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक ममता राकेश भी ग्रामीणों के समर्थन में थाने पहुंच गई. हालांकि पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने किशोरी को बरामद करते हुए मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई है.

ग्रामीणों ने किया आरोपियों का पीछा: बता दें कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात घर के आंगन में सो रही एक नाबालिग किशोरी का तीन नाबालिगों युवकों ने अपहरण कर लिया और कार से फरार हो गए. जब ग्रामीणों द्वारा उनका पीछा किया गया तो उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई. जिसके बाद आरोपी पैदल ही किशोरी को लेकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी किशोरी के साथ ही स्कूल में पढ़ाई करते हैं, वहीं आक्रोशित हिंदू संगठन के लोगों ने थाने का घेराव कर दिया.

जानिए क्या कह रही पुलिस: हालांकि पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिरासत में लेते हुए किशोरी को बरामद कर लिया है, जबिक पुलिस द्वारा दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. भगवानपुर थानाध्यक्ष सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि पुलिस ने मुख्य नाबालिग आरोपी को सिकरोढ़ा से हिरासत में ले लिया है. साथ ही उसकी निशानदेही पर छात्रा को भी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने नाबालिग के बयान दर्ज कर उसका मेडिकल कराया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में सिकरोढ़ा और खेलड़ी थाना भगवानपुर के दो नाबालिग आरोपी भी शामिल थे, जिनकी तलाश की जा रही है.

पढ़ें-लक्सर में घर लौट रहे युवक का अपहरण, दूसरी ओर पुलिस ने लूट की घटना पर फेरा पानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.