ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टर्स को किया गिरफ्तार, एक के खिलाफ 35 से अधिक मामले दर्ज - Two auto lifters arrested in delhi

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 18, 2024, 8:44 PM IST

Two auto lifters arrested in delhi: राजधानी में पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टर्स को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी के खिलाफ 35 से अधिक मामले दर्ज पाए गए हैं.

Two auto lifters arrested in delhi
Two auto lifters arrested in delhi

नई दिल्ली: दिल्ली के सागरपुर थाने की पुलिस टीम ने दो ऑटो लिफ्टरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों कि पहचान गगन कुमार उर्फ रॉबिन (32) और अंकित शर्मा (21) के रूप में हुई है. उनके पिता का क्रमश: मंगल सिंह और विजय कुमार शर्मा है. दोनों नशे के आदी हैं, जिनके कब्जे से एक चोरी की स्कूटी और दो रेहड़ी बरामद की गई है.

डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि जिले में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कार्य तमाम पुलिसकर्मियों को सौंपा गया था. इस दौरान सागरपुर थाने के एसएचओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें कई पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया. टीम ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की और स्थानीय मुखबिरों के माध्यम से कई अहम जानकारियां जुटाई गई.

यह भी पढ़ें-नोएडा: अंतरराज्यीय बावरिया गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद

इसी बीच बुधवार को हेड कॉन्स्टेबल अशोक को दो सक्रिय लुटेरों के बारे में एक गुप्त सूचना मिली, जिसे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया. इसके बाद टीम ने छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जांच के बाद स्कूटी सागरपुर नई दिल्ली से चोरी हुई पाई गई. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. आरोपी गगन कुमार उर्फ रॉबिन दिल्ली के अलग-अलग थानों में 35 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया है. वहीं अंकित के आपराधिक इतिहास का भी पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें-सीलमपुर हत्‍याकांड मामले में दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, इलाके में खौफ कायम करने के लिए शख्स को गोलियों से भूना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.