ETV Bharat / state

चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने शराब तस्करों पर कसा शिकंजा, अलग-अलग जगहों से छह को किया गिरफ्तार - six liquor smugglers arrested

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 19, 2024, 10:35 PM IST

Six liquor smugglers arrested: गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट में पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए छह शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है.

Six liquor smugglers arrested
Six liquor smugglers arrested

नई दिल्ली/नोएडा: लोकसभा चुनाव को देखते हुए देखा जाए तो गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट में पुलिस विभाग अवैध रूप से चुनाव में शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर धरपकड़ शुरू कर दी है. इसी अभियान के तहत शुक्रवार को नोएडा के चार थानों की पुलिस ने तस्करों की गिरफ्तारी के साथ ही भारी मात्रा में शराब भी बरामद किया है. पुलिस को आशंका है कि पकड़ी गई शराब चुनाव में इस्तेमाल करने के लिए ले जाई जा रही थी.

22 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार: शहर में कार से शराब की तस्करी करने वाले दो लोगों को फेज वन थाना पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 22 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की टीम लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चिल्ला बॉर्डर पर चेकिंग कर रही थी.

इस दौरान एक संदिग्ध इनोवा कार आती हुई दिखी. जब पुलिस ने उसे रोककर चेकिंग की तो 22 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई. पुलिस ने कार में सवार लखन उर्फ लक्की और राहुल चौधरी से शराब को लेकर पूछताछ की गई. आरोपियों ने दिल्ली से शराब लाने की बात कही. पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें-लग्‍जरी लाइफ जीने की चाहत ने बनाया शराब तस्‍कर, अब पुल‍िस ने मां-बेटे को क‍िया रंगेहाथ ग‍िरफ्तार

इसके अलावा सेक्टर 113 थाना पुलिस ने शुक्रवार को चेकिंग के दौरान 150 बोतल देशी कच्ची शराब के साथ दो लोगों को 120 बोतल देशी शराब के साथ एक शातिर तस्कर को और थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा एक शराब तस्कर को 210 पवे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को फिलहाल जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में 3 कुख्यात वाहन चोरों को एएटीएस ने किया गिरफ्तार, 14 टू व्‍हीलर बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.