ETV Bharat / state

भजन राम हत्याकांड: दोस्त ही निकला हत्यारोपी, बकरियों के पैसे नहीं दिए तो तलाब में डूबोकर मार डाला - Bhajan Ram murder case Dewal

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 22, 2024, 7:08 PM IST

उत्तराखंड के चमोली जिले में बीती 6 मई को देवाल क्षेत्र में हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने मृतक के दोस्त को ही गिरफ्तार किया है. दोनों के बीच पैसों के लेन-देने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपी ने दोस्त को तलाब में डूबोकर मार दिया.

chamoli
भजन राम हत्याकांड (Etv Bharat)

थराली: चमोली जिले के देवाल विकासखंड क्षेत्र में बीते दिनों गदेरे में मिली भजन राम की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी. भजन राम की मौत कोई हादसा नहीं थी, बल्कि उसकी हत्या की गई थी. इस मामलें पुलिस ने मौड़ा गांव के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. हत्या की वजह पैसों का लेन-देन बताया जा रहा है.

पुलिस ने बताया कि ऐरठा गांव के रहने वाले भजन राम की लाश बीती 6 मई को गांव के गदेरे में मिली थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया था कि भजन राम की मौत गला घोंटने के कारण हुई है. सच सामने आने के बाद 10 मई को भजन राम के बेटे भवन राम ने नामजद तहरीर पुलिस को दी. तहरीर के आधार पर थराली पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.

थराली थानाध्यक्ष देवेंद्र पंत ने बताया कि भजन राम और तलौर पदमल्ला गांव के मौड़ा तोक निवासी महेंद्र सिंह ने 6 मई को एक साथ शराब पी थी. शराब पीने के बाद दोनों तलौर गांव चल गए थे. पुलिस पूछताछ में आरोपी महेंद्र सिंह ने बताया कि तीन साल पहले भजन राम ने उसकी 10 बकरियां कही बेच दी थी और उसके पैसे भी उसे नहीं दिए थे.

पुलिस ने कहना है कि बकरियों के रुपयों को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. 6 मई को भी शराब पीने के बाद दोनों के बीच बहस हुई थी. बहस इतनी बढ़ गई थी कि नौबत हाथापाई तक पहुंच गई थी. तभी गुस्से में आकर आरोपी महेंद्र सिंह ने भजन राम को तालाब में फेंक दिया और करीब 15 मिनट तक उसकी गर्दन को पानी में ही दबाए रखा, जिससे भजन राम की मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के निर्देश और पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद शाह की विवेचना में हत्या के आरोप को उसी के घर मौड़ा से गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.