ETV Bharat / state

धौलपुर में पुलिस ने हार्डकोर अपराधी सत्यवीर उर्फ सत्या को दबोचा, लूट एवं अपहरण के मामलों में चल रहा था फरार - Arrested Criminal In Dholpur

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 13, 2024, 2:22 PM IST

धौलपुर की नादनपुर थाना पुलिस ने एक हार्डकोर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस अपराधी पर लूट एवं अपहरण के मामले दर्ज हैं. उससे पूछताछ में कई गंभीर मामले खुल सकते हैं.

Police arrested hardcore criminal in Dholpur.
हार्डकोर अपराधी को दबोचा(फाइल फोटो पुलिस थाना नादनपुर) (photo etv bharat dholpur)

धौलपुर.जिले की नादनपुर थाना पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए हार्डकोर अपराधी सत्यवीर उर्फ सत्तो को थाना क्षेत्र के कांकोर मोड़ से गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ लूट एवं अपहरण के मामले दर्ज हैं. आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था.

थाना प्रभारी राजेंद्र गिरी ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरडा के निर्देश में जिले भर में वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धर पकड़ के लिए विशेष 100 दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस को सोमवार को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी 25 वर्षीय सत्यवीर उर्फ सत्तो उर्फ सत्या पुत्र रमेश गुर्जर निवासी अमोलपुरा धीमरी थाना क्षेत्र के कांकोर मोड़ के पास वारदात के इरादे से घूम रहा है. इस सूचना पर पुलिस थाने से टीम का गठन कर मौके पर कार्रवाई करने के लिए भेजा गया.

पढ़ें: गैंगस्टर विक्रम सिंह बराड़ कई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त, जेएलएन अस्पताल में कड़ी सुरक्षा में करवाया उपचार

पुलिस ने सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार लिया. उन्होंने बताया कि बदमाश के खिलाफ लूट एवं अपहरण के मामले दर्ज हैं. बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. अनुसंधान के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

पुलिस को दे रहा था चकमा: थाना प्रभारी ने बताया कि हार्डकोर अपराधी सत्यवीर लंबे समय से लूट एवं अपहरण के मामलों में फरार चल रहा था. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी, लेकिन वह हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था और ठिकाने बदलते हुए पुलिस को गुमराह कर रहा था. सोमवार को मुखबिर की सटीक लोकेशन पर बदमाश को गिरफ्तार किया गया. थाना प्रभारी ने बताया पूछताछ में अन्य महत्वपूर्ण वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.