ETV Bharat / state

देहरादून में छात्रा के साथ छेड़छाड़ और जानलेवा हमला कर भागा, पुलिस ने सहारनपुर से किया गिरफ्तार - Dehradun Girl Student Molest

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 26, 2024, 6:43 AM IST

Updated : May 26, 2024, 7:19 AM IST

College Girl Molestation Accused Arrested From Saharanpur आखिरकार छात्रा से छेड़छाड़ और हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार हो गया है. आरोपी को पुलिस ने सहारनपुर के देवबंद से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने कॉलेज जाते समय छात्रा का नंबर मांगा था, मना करने पर उसकी स्कूटी पंचर कर हमला भी किया था. इस घटना में शामिल दो आरोपी पहले ही जेल में है.

College Girl Molestation Accused Arrested From Saharanpur
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो- पुलिस)

देहरादून: एक निजी कॉलेज के सामने छात्रा से छेड़छाड़, जानलेवा हमला और पत्थरबाजी करने के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को रायपुर थाना पुलिस ने देवबंद से गिरफ्तार कर लिया है. जिसे कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. इस मामले में दो आरोपियों को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. वहीं, गिरफ्तार आरोपी और एक अन्य आरोपी को कॉलेज से निष्कासित कर दिया गया है.

कॉलेज जाते समय छात्रा का मांगा नंबर, मना करने पर स्कूटी पंचर की, फिर हमला भी किया: दरअसल, बीती 26 अप्रैल को एक निजी लॉ कॉलेज की छात्रा ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें छात्रा ने बताया था कि दो युवकों ने कॉलेज जाते समय उसे रोका, फिर मोबाइल नंबर मांग कर बातचीत करने को कहा. जब उसके मना किया तो युवक उसे परेशान करने लगे. इतना ही नहीं उसकी स्कूटी तक पंचर कर दी. पीड़िता का आरोप था कि जब वो कॉलेज आ रही थी तो कॉलेज के बाहर दो युवकों ने अपने दोस्तों के साथ उस पर (पीड़िता), उसके भाइयों और साथियों पर जानलेवा हमला किया गया.

आरोपी आदित्य राणा और भूपेश कुमार की पहले ही हो चुकी गिरफ्तारी: वहीं, पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया. पुलिस की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपी आदित्य राणा और भूपेश कुमार को 26 अप्रैल को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन आरोपी मयंक चौधरी समेत अन्य फरार हो गए.

रायपुर थाना प्रभारी कुंदन राम ने बताया है कि घटना में शामिल एक अन्य आरोपी मयंक चौधरी की गिरफ्तारी के लिए उसके सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई. गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी लगातार अपने छिपने के ठिकाने बदलता रहा. इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर आरोपी मयंक चौधरी को सहारनपुर के देवबंद से गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही कॉलेज ने आरोपी मयंक चौधरी और अन्य आरोपी जयंत को भी निष्कासित कर दिया है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 26, 2024, 7:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.