ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में बाल विवाह पर एक्शन, 17 साल की लड़की की शादी को प्रशासन ने रुकवाया - child marriage in Balodabazar

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 12, 2024, 4:43 PM IST

बलौदा बाजार में रविवार को पुलिस और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने एक नाबालिग लड़की की जिंदगी बचा ली. यहां 17 साल की एक लड़की की शादी कराई जा रही थी. जिसे पुलिस ने रुकवा दिया है.

stopped child marriage in Balodabazar
बलौदाबाजार में रोका गया बाल विवाह (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

बलौदा बाजार: बलौदा बाजार के पलारी थाना क्षेत्र में एक 17 साल की बच्ची की शादी कराई जा रही थी. सभी रस्मों की अदायगी हो रही थी. इस बीच शादी समारोह में अचानक पुलिस की एंट्री होती है और सबकुछ शांत हो जाता है. पुलिस के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और शादी रुकवाई गई. इस दौरान अधिकारियों ने बच्ची के परिजनों को समझाइश दी.

पुलिस को देख घरवालों के उड़े होश: दरअसल, ये पूरा मामला बलौदा बाजार पलारी थाना क्षेत्र का है. यहां के दतान ग्राम में एक 17 साल 3 माह की बच्ची का विवाह होने जा रहा था. बेटी की हाथ में हल्दी और मेहंदी लग चुकी थी. पूरा परिवार शादी की खुशी में झूम रहा था. कुछ घंटों बाद बेटी की बरात आने वाली थी, जिसकी तैयारी में परिवार जुटा हुआ था.तभी पलारी महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी नीरज ठाकुर पलारी पुलिस थाना के एएसआई राजेश कुमार सेन को लेकर शादी घर में पहुंचे. पुलिस और महिला बाल विकास के अधिकारियों को देख कर घरवालों के होश उड़ गए.

परिजनों को समझाईश देकर रोका गया विवाह: इसके बाद अधिकारियों ने बच्ची के माता-पिता से बच्ची की शादी रोकने को कहा, जिस पर घर वाले बच्ची के बालिग होने की बात कहने लगे. तब अधिकारियों ने उन्हें बच्ची के स्कूल प्रमाण पत्र दिखाकर उन्हें सच बताया. इसके बाद पिता और परिवार ने बेटी की ऐसे एन वक्त पर शादी रोकने में असमर्थता जताई. इसके बाद परिजनों को नौ माह बाद शादी करने की बात समझाई गई. साथ ही बाल विवाह कराने के बाद होने वाले सजा के बारे में बताया. काफी समझाईश के बाद शादी को रोका गया.

बाल विवाह को रोकने के लिए गांव में होने वाली शादियों पर हमारे विभाग की नजर रहती है. हम वर वधु के उम्र का पता स्थानीय लोगों और कोटवार के माध्यम से करते हैं. पहले घर वालों को समझाकर इन्हें रोकने को कहा जाता है, जब नहीं मानते तो उसके लिए आगे की कार्रवाई की जाती है. -नीरज ठाकुर, अधिकारी, महिला बाल विकास परियोजना

5 माह पहले ही हो चुकी थी सगाई: बताया जा रहा है कि नाबालिक बच्ची की सगाई 5 माह पहले ही हो चुकी थी. हालांकि किसी ने ध्यान नहीं दिया. वहीं, बारात आने की सूचना पर अधिकारी बच्ची के घर पहुंचे और बाल विवाह होने से रोका.

Child Marriage बाल विवाह रोकने महिला बाल विकास की टीम ने गांवों में दी दबिश
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में रोका गया 4 नाबालिगों का विवाह, परिजनों को मिली चेतावनी
सूरजपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विवाह के खिलाफ कार्रवाई, लोगों को दी गई समझाइस - Child Marriage In Surajpur
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.