ETV Bharat / state

आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ एक्शन, दो मामलो में 5 आरोपी गिरफ्तार - Betting on IPL cricket match

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 9, 2024, 10:54 PM IST

5 arrested on betting in IPL match
क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले 5 गिरफ्तार

जयपुर पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. पु​लिस ने दो मामलों में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जयपुर. आईपीएल क्रिकेट मैच के साथ ही सटोरिया भी सक्रिय हो गए हैं. जयपुर में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे के खिलाफ लगातार पुलिस की कार्रवाई हो रही है. सांगानेर थाना पुलिस ने क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. सांगानेर इलाके में चेन्नई और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ऑनलाइन सट्टे की खाईवाली करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से 5 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, दो मोबाइल चार्जर, दो लैपटॉप चार्जर समेत 1200 रुपए नगदी बरामद की गई है. वहीं जयपुर की नॉर्थ जिला पुलिस ने भी क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टे के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

डीसीपी ईस्ट कावेंद्र सिंह सागर के मुताबिक आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए एडिशनल डीसीपी ईस्ट आशाराम चौधरी के निर्देशन में स्पेशल टीम गठित की गई है. मंगलवार को जिला स्पेशल ईस्ट टीम और सांगानेर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टे की खाईवाली करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सांगानेर थाना अधिकारी लक्ष्मीनारायण के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है. ऑनलाइन एप से क्रिकेट सट्टे की खाईवाली करते हुए आरोपियों को पकड़ा गया है. पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी योगेश प्रदवानी, आशीष कुमार शर्मा और हरीश गुरनानी को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: क्रिकेट विश्वकप में ऑनलाइन सट्टेबाजी का खेल, कार और किराए के फ्लैट में लगवाते हैं सट्टा, पुलिस ने 6 को पकड़ा

नॉर्थ जिले में सट्टा माफियाओ के खिलाफ कार्रवाई: जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के नॉर्थ जिले में विद्याधर नगर थाना पुलिस और डीएसटी नॉर्थ टीम ने आईपीएल क्रिकेट सट्टा माफियाओं के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया है. आरोपियों के कब्जे से 13 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, वॉइस रिकॉर्डर, 2 कैलकुलेटर, 2 बिजली के एक्सटेंशन बोर्ड और एक पेन ड्राइव के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने विद्याधर नगर निवासी आरोपी हेमंत देवानी और करधनी निवासी लोकेश चंदवानी को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: पुलिस ने जुआ खेलते 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार, नकदी और बाइक जब्त - GAMBLER ARRESTED IN DHOLPUR

डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा के मुताबिक नॉर्थ जिले की पुलिस ने जयपुर शहर में क्रिकेट सट्टा माफियाओं पर निगरानी कर सूचनाए एकत्रित कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. डीएसटी नॉर्थ टीम के कांस्टेबल ओमवीर सिंह को सूचना प्राप्त हुई थी कि 2 व्यक्ति वर्तमान में सेक्टर 7 विद्याधर नगर में प्रथम तल पर एक कमरे में बैठकर क्रिकेट सट्टे की खाईवाली कर रहे हैं. सूचना पर डीएसटी प्रभारी इंस्पेक्टर दिलीप कुमार सोनी और विद्याधर नगर थाना अधिकारी राकेश ख्यालिया के निर्देशन में स्पेशल टीम को रवाना किया गया.

पढ़ें: बूंदी से आकर कोटा में चला रहे थे क्रिकेट सट्टे का खेल, 4 गिरफ्तार, करोड़ों का हिसाब बरामद

पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मोबाइल चला रहे दो व्यक्तियों को पकड़कर नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम हेमंत देवानी और दूसरे ने लोकेश चंदवानी बताया. आरोपियों की तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से 13 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, वॉइस रिकॉर्डर, दो कैलकुलेटर, दो बिजली के एक्सटेंशन बोर्ड और लाखों के सट्टा खाईवाली के हिसाब किताब के साथ एक पेन ड्राइव बरामद किया गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.