ETV Bharat / state

12 मार्च को पीएम मोदी 85 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास, धनबाद रेल मंडल की 27 प्रोजेक्ट हैं शामिल

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 10, 2024, 8:38 PM IST

PM Modi will lay foundation stone of projects. 12 मार्च को पीएम मोदी 85 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे इसमें धनबाद रेल के भी 27 प्रोजेक्ट शामिल है. इस बात की जानकारी धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कार्यालय सभागार में रेल प्रबंधन के अधिकारियों ने दी है.

PM Modi will lay foundation stone
PM Modi will lay foundation stone

धनबाद: आगामी 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 85 करोड़ लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी जिन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे उसमें धनबाद रेल मंडल के भी 17095 करोड़ के कई प्रोजेक्ट्स हैं. इसके अलावा रेलवे की 12 वंदे भारत एक्सप्रेस को भी पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे.

पीएम मोदी करेंगे कई परियोजनाओं का शिलान्यास

एडीआरएम ने बताया कि आगामी 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 85 हजार करोड़ की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे. जिनमे नई रेल लाइन, डबलिंग, ट्रिपलिंग, ऑटोमेटीक सिंगलिंग, गती शक्ति कार्गो टर्मिनल इत्यादि कार्य शामिल हैं. इसके साथ ही 12 मार्च को पीएम 10 वंदे भारत ट्रेन सहित अन्य रेल सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ भी करेंगे. इस 85 हजार करोड़ की रेल परियोजनाओं में धनबाद रेल मंडल के भी 17095 करोड़ की 27 प्रोजेक्ट चयनित हैं. 12 मार्च को धनबाद रेल मंडल के सभी 27 प्रोजेक्ट के लिए 11 अलग-अलग लोकेशन पर वर्चुअल मोड में पीएम शिलान्यास करेंगे.

कोडरमा में वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव

10 वंदे भारत ट्रेन में एक ट्रेन अप और डाउन में कोडरमा रेलवे स्टेशन पर ठहराव रहेगा. ये वंदे भारत ट्रेन रांची से वाराणसी और वाराणसी से रांची प्रतिदिन चलेगी. डीआरएम ने बताया कि 27 प्रोजेक्ट में तीन शक्ति कार्गो टर्मिनल अलावा नई रेल लाइन, ऑटोमेटिक सिग्नल, पैनल लॉकिंग सहित कई कार्य शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:

धनबाद रेल मंडल कोयला ढुलाई में देशभर में नंबर वन, आठ माह में रेलवे को करोड़ों की हुई कमाई

पूर्व मध्य रेलवे जीएम ने किया धनबाद में रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण, ट्रेन हादसों पर कहा- यात्रियों को जागरूक होने की जरूरत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.