ETV Bharat / state

पीएम मोदी करेंगे सिंदरी हर्ल फैक्ट्री का उद्घाटन, सुरक्षा के मद्देनजर एसपीजी की टीम मुस्तैद

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 28, 2024, 8:13 PM IST

Sindri Hural Factory in Dhanbad. धनबाद के सिंदरी हर्ल फैक्ट्री के उद्घाटन की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. पीएम मोदी हर्ल फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे. वहीं पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

http://10.10.50.75//jharkhand/28-February-2024/jh-dha-02-pm-wkt-jh10002_28022024184725_2802f_1709126245_255.jpg
PM Modi Visit Of Dhanbad

हर्ल कंपनी के उद्घाटन को लेकर सुरक्षा के इंतजामों पर रिपोर्ट और जानकारी देते संवाददाता नरेंद्र कुमार निषाद.

धनबादः पीएम नरेंद्र मोदी एक मार्च को धनबाद पहुंचेंगे. धनबाद पहुंचने के बाद पीएम सबसे पहले सिंदरी हर्ल फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी बरवाअड्डा हवाई अड्डा के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां विशाल जनसभा को पीएम संबोधित करेंगे.

सिंदरी हर्ल कारखाना के उद्घाटन की तैयारी पूरी

वहीं सिंदरी हर्ल फैक्ट्री के उद्घाटन को लेकर सारी तयारी पूरी कर ली गई है. कारखाना के अंदर एक पंडाल का निर्माण कराया गया है. जिसकी एसपीजी की टीम सोमवार से ही मॉनिटरिंग कर रही है. सुरक्षा को लेकर फिलहाल पंडाल के अंदर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है. सुरक्षा के लिहाज से हर्ल के अधिकारी और कर्मचारियों को भी कार्यक्रम स्थल में जाने पर रोक लगा दी गई है. पंडाल के आसपास एसपीजी टीम की कड़ी निगरानी है.

पीएम हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे हर्ल कारखाना

जानकारी के अनुसार पीएम मोदी 10 बजकर 45 मिनट पर हर्ल कारखाना पहुंचेंगे. उनके हेलीकॉप्टर की लैंडिंग यहीं पर होगी. इसके बाद पीएम हर्ल कारखाना का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन कार्यक्रम के बाद पीएम फैक्ट्री का निरीक्षण करेंगे. पीएम के कार्यक्रम को लेकर हर्ल के अधिकारियों ने तैयारी पूरी कर ली है.

पीएम मोदी हर्ल कारखाना के कामगारों से भी मिलेंगे

बताया जा रहा है पीएम मोदी यूरिया के उत्पादन में लगे कर्मियों से बातचीत भी करेंगे और उनका हाल-चाल जानेंगे. पीएम उनकी हौसलाअफजाई भी करेंगे. वहीं पीएम मोदी से मिलने और हर्ल फैक्ट्री के उद्घाटन को लेकर कर्मचारियों में भी उत्सुकता है. 11 बजकर 45 मिनट पर पीएम मोदी हर्ल से हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे. इसके बाद पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग सीधे बरवाअड्डा एयरपोर्ट पर होगी.

बरवाअड्डा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम

पीएम मोदी बरवाअड्डा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं में खासा जोश है. सांसद और विधायक से लेकर पार्टी के कई कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पहुंचकर मुआयना कर रहे हैं. एसपीजी की टीम लगातार जिला प्रशासन की टीम के साथ बरवाअड्डा एयरपोर्ट कार्यक्रम स्थल की मॉनिटरिंग कर रही है.

ये भी पढ़ें-

सिंदरी हर्ल कारखाना का एक मार्च को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, निदेशक शिव प्रसाद मोहंती ने कहा- देश के किसानों का सपना पीएम मोदी ने किया पूरा

पीएम नरेंद्र मोदी के धनबाद दौरे को लेकर प्रशासन रेस, डीजीपी और मुख्य सचिव ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

WATCH: पीएम नरेंद्र मोदी के धनबाद दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं की रैली, लोगों को दिया आमंत्रण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.