ETV Bharat / state

Live Updates - सोनीपत के गोहाना में पीएम मोदी का वार, कांग्रेस वाले बने पाकिस्तान के प्रवक्ता - PM Modi Rally in Sonipat

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 18, 2024, 4:47 PM IST

Updated : May 18, 2024, 5:37 PM IST

PM Modi Rally Live Updates in Gohana of Sonipat lok-sabha constituency for lok sabha election 2024
अंबाला के बाद सोनीपत में दहाड़ेंगे पीएम मोदी

17:37 May 18

  • कांग्रेस वाले मुसलमानों को आरक्षण देना चाहते हैं - मोदी

17:34 May 18

  • हरियाणा की माताओं-बहनों का मुझ पर कर्ज है - पीएम मोदी

17:33 May 18

  • कांग्रेस वाले कहते हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम हैं. वे अभी तक मोदी को पहचान नहीं पाए हैं. ये मोदी का दौर है. हम घर में घुसकर मारते हैं - पीएम

17:31 May 18

  • कर्नाटक में कांग्रेस ने सभी मुस्लिमों को ओबीसी बना दिया - मोदी

17:30 May 18

  • कांग्रेस ने राम मंदिर के निर्माण को लटकाकर रखा - पीएम

17:30 May 18

  • मोदी के फैसलों से कांग्रेस और इंडी गठबंधन का कलेजा फट रहा - पीएम मोदी

17:28 May 18

  • कांग्रेस वालों 370 को वापस लाने का ख्वाब छोड़ दो - पीएम

17:28 May 18

  • इस देश की संपत्ति पर पहला अधिकार गरीबों का है - पीएम

17:27 May 18

  • इंडी गठबंधन से पाकिस्तान की बुरी हालत देखी नहीं जा रही - पीएम

17:25 May 18

  • कांग्रेस के सारे पैंतरे सिर्फ तुष्टीकरण के लिए चल रहे हैं - पीएम मोदी

17:24 May 18

  • कश्मीर में सिर्फ तिरंगा लहराएगा - पीएम

17:23 May 18

  • सीमा पर हरियाणा के छोरों को मोदी ने खुली छूट दी - पीएम

17:20 May 18

  • कांग्रेस के लोग पाकिस्तान के प्रवक्ता बन गए हैं - पीएम मोदी

17:19 May 18

  • पहले लाखों-करोड़ों के घोटाले होते थे - पीएम

17:18 May 18

  • धारा 370 की दीवार हमने कब्रिस्तान में गाड़ दी - पीएम

17:17 May 18

  • एक समय था जब शाही परिवार रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाया करता था - पीएम

17:16 May 18

  • परिवारवाद पर पीएम मोदी का निशाना, कांग्रेस सत्ता से बाहर है तो बौखला रही है - पीएम

17:15 May 18

  • इंडी गठबंधन के लोग भ्रष्टाचारियों की जमात - पीएम

17:11 May 18

  • सोनीपत के गोहाना में गरजे पीएम मोदी, बोले - एक ओर देश का विकास, दूसरी ओर वोट का जिहाद

17:09 May 18

  • पीएम मोदी का संबोधन शुरू, भारत माता के जयकारे के साथ संबोधन. हरियाणा की जनता को कहा राम-राम

17:06 May 18

  • नायब सिंह सैनी का संबोधन, 2014 के पहले देश में भ्रष्टाचार का बोलबाला था - नायब सिंह सैनी

17:04 May 18

हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने पीएम को हल भेंट किया

17:02 May 18

गोहाना में चुनावी सभा के मंच पर पहुंचे पीएम मोदी

16:52 May 18

सोनीपत के गोहाना पहुंचे पीएम मोदी

  • सोनीपत के गोहाना पहुंचे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. गोहाना के सेक्टर 13 स्थित हुड्डा ग्राउंड में करेंगे रैली. हरियाणा बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व भी रैली स्थल पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ मौजूद है.

16:37 May 18

सोनीपत पहुंचने वाले हैं पीएम मोदी

सोनीपत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा में है. अंबाला के बाद वे सोनीपत के गोहाना में चुनावी सभा करने वाले हैं. अब से कुछ देर में वे गोहाना में पहुंचने वाले हैं. पीएम मोदी सोनीपत में बीजेपी उम्मीदवार मोहन लाल बड़ौली के लिए पब्लिक से वोट मांगेंगे. हरियाणा बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता मंच पर मौजूद है. सोनीपत में वोट बैंक का समीकरण देखें तो इस लोकसभा क्षेत्र के कुल वोटों का एक तिहाई वोटर जाट समुदाय से आता है और इतना ही वोट पिछड़ा वर्ग श्रेणी का है. बाकी के वोटों में बनिया, ब्राह्मण, पंजाबी, सिख, मुस्लिम और अनुसूचित जाति के शामिल हैं. इस लोकसभा क्षेत्र से आज तक केवल तीन मौकों को छोड़कर हमेशा जाट समुदाय का सांसद बनता रहा है.

पीएम मोदी की सोनीपत के गोहाना में रैली को लाइव देखने के लिए इस जगह पर क्लिक करें - PM मोदी की रैली LIVE

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : एक क्लिक में जानें हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों का हाल, 25 मई को होना है मतदान

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 20 मई को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली, इन 3 लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी उम्मीदवारों के लिए मांगेंगे वोट

ये भी पढ़ें : 20 मई को अमित शाह का करनाल दौरा

Last Updated : May 18, 2024, 5:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.