ETV Bharat / state

बिहार के 33 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास, पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 24, 2024, 7:06 PM IST

Amrit Bharat Station Scheme: बिहार में रेल यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए 33 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा. पीएम मोदी सोमवार को वर्चुअल तरीके से इसका लोकार्पण करेंगे. बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यात्रियों की सुविधा, सुगमता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.

Amrit Bharat Station Scheme
बिहार के 33 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास

पटना: पूर्व मध्य रेलवे के 38 स्टेशनों को एयरपोर्ट के तर्ज पर बनाने का फैसला लिया गया है. यात्रियों की बढ़ती भीड़ और सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुनर्विकास का फैसला लिया गया है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पूर्व मध्य रेल के पांच मंडल के अंतर्गत कुल 38 स्टेशनों का 3029 करोड़ रुपये की लागत से कायाकल्प होगा.

554 से अधिक स्टेशनों का होगा पुनर्विकास: दरअसल, सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे देश में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 से अधिक स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास तथा देश भर के 1585 से अधिक नवनिर्मित रोड ओवर ब्रिज और आरयूबी, एलएचएस का लोकापर्ण करेंगे.

Amrit Bharat Station Scheme
बिहार के 33 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास

यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा: बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन स्टेशनों पर आवश्यकतानुसार स्टेशन भवन, प्रवेश एवं निकास द्वार, फुटओवर ब्रिज, कॉनकोर्स, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, दिव्यांग सुविधाओं, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था, पहुंच पथ, संकेत एवं निर्देश बोर्ड, ट्रेन डिस्प्ले, उद्घोषणा प्रणाली, सुंदरीकरण जैसे आवश्यक विकास कार्य किया जाएगा.

पर्यावरण संरक्षण में मिलेगी मदद: इसके अलावा नवनिर्मित रोड ओवर ब्रिज तथा अंडरपास के माध्यम से लोगों को अवरोधमुक्त एवं सुरक्षित सड़क यातायात की सुविधा मिलेगी. उनके समय की बचत होगी. इसके साथ ही एक ओर जहां विभिन्न क्षेत्रों में सामानों के परिवहन में लागत एवं समय में कमी आएगी. वहीं, कार्बन उत्सर्जन में कमी आने से पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी.

Amrit Bharat Station Scheme
बिहार के 33 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास

विकास कार्यों का होगा शिलान्यास: पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) के अंतर्गत लगभग 715 करोड रुपए की लागत से विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जाएगा. इस क्रम में आठ स्टेशनों- डेहरी ऑन सोन, बिक्रमगंज, पीरो, रफीगंज, गुरारू, नबीनगर, हैदर नगर तथा मोहम्मदगंज स्टेशनों के विकास का शिलान्यास किया जायेगा.

इन स्टेशनों पर विकास कार्य प्रस्तावित: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर लगभग 16.12 करोड़, बिक्रमगंज स्टेशन पर लगभग 12.25, पीरो स्टेशन पर लगभग 12.28 करोड़, रफीगंज स्टेशन पर लगभग 12.46 करोड़ रुपये, गुरारू स्टेशन पर लगभग 15.69 करोड़, नबीनगर स्टेशन पर लगभग 11.22 करोड़, हैदर नगर स्टेशन पर लगभग 12.95 करोड़ तथा मोहम्मदगंज स्टेशन पर लगभग 12.95 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य किया जाना प्रस्तावित है.

Amrit Bharat Station Scheme
बिहार के 33 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास

दानापुर मंडल में 171 करोड़ का होगा खर्च: दानापुर मंडल के अंतर्गत 171 करोड़ रुपए लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जाएगा. जहां नवादा, लखीसराय एवं चौसा स्टेशनों के विकास का शिलान्यास किया जायेगा. साथ ही तीन नवनिर्मित रोड ओवर ब्रिज तथा 6 आरयूबी एलएचएस का लोकार्पण किया जाएगा. अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत नवादा स्टेशन पर 21.54 करोड़, लखीसराय स्टेशन पर लगभग 12.81 करोड़ एवं चौसा स्टेशन पर लगभग 15.36 करोड़ रुपये से विकास कार्य का किया जाना प्रस्तावित है.

Amrit Bharat Station Scheme
बिहार के 33 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास

सोनपुर मंडल पर 616 करोड़ रुपये का खर्च: सोनपुर मंडल के अंतर्गत 616 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जाएगा. अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बरौनी, काढ़ागोला रोड एवं शाहपुर पटोरी स्टेशनों पर पुनर्विकास का शिलान्यास किया जायेगा. अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बरौनी स्टेशन पर लगभग 410 करोड़, काढ़ागोला रोड स्टेशन पर लगभग 15.52 करोड़ एवं शाहपुर पटोरी स्टेशन पर लगभग 07.16 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास कार्य किया जाना प्रस्तावित है.

Amrit Bharat Station Scheme
बिहार के 33 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास

मधेपुरा स्टेशन पर 16 करोड़ खर्च: समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत 880 करोड रुपए लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जाएगा. जहां लहेरियासराय स्टेशन पर 15.19 करोड़, जनकपुर स्टेशन पर 11.32 करोड़, घोड़ासहान स्टेशन पर 11.89 करोड़, रक्सौल स्टेशन पर 13.96 करोड़, चकिया स्टेशन पर 11.28 करोड़, मोतीपुर स्टेशन पर 12.87 करोड़, सिमरी-बख्तियारपुर स्टेशन पर 14.55 करोड़, सुपौल स्टेशन पर 14.28 करोड़ एवं दौरम मधेपुरा स्टेशन पर 16.18 करोड़ रुपये से पुनर्विकास किया जाएगा.

इसे भी पढ़े- Bettiah News : 29 करोड़ की लागत से नरकटियागंज रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास, पीएम मोदी ने किया शिलान्यास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.