ETV Bharat / state

बक्सर में शनिवार को पीएम मोदी भरेंगे हुंकार, नेताओं की सूची में अश्विनी चौबे का भी नाम - PM Modi Bihar tour

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 24, 2024, 9:10 PM IST

PM Modi election campign in Buxar लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार में इस बार बहुत ज्यादा सक्रिय हैं. 4 अप्रैल से प्रधानमंत्री जमुई में पहली जनसभा की शुरुआत की थी. उसके बाद से अब तक 6 बार बिहार दौरा कर 10 चुनावी जनसभा कर चुके हैं. पटना में रोड शो भी कर चुके हैं. शनिवार 25 मई को पीएम मोदी एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं. बक्सर में चुनावी सभा करेंगे.

पीएम मोदी (फाइल फोटो).
पीएम मोदी (फाइल फोटो). (ETV Bharat)

बक्सर में पीएम मोदी की सभा. (ETV Bharat)

बक्सर: लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल फूंकने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह एक्टिव हो गए. उत्तर से लेकर दक्षिण तक, पूरब से लेकर पश्चिम तक पीएम प्रचार करने पहुंच रहे हैं. कहा जा रहा है कि जहां-जहां जरूरत होती है उसके अनुरूप पीएम मोदी का कार्यक्रम तय किया जाता है. पीएम मोदी शनिवार 25 मई को बक्सर में भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के समर्थन में जनसभा संबोधित करेंगे.

अश्विनी चौबे को लेकर असमंजस की स्थितिः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली में जनसभा करेंगे. कल होने वाले प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में बक्सर के वर्तमान सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की उपस्थिति को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं.पार्टी के जिलाध्यक्ष भोला सिंह की मानें तो अश्विनी कुमार चौबे की उपस्थिति को लेकर असमंजस की स्थिती बनी हुई. जबकि भाजपा नेता गिरिराज सिंह, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के आने की सूचना है. नेताओं की की सूची में अश्विनी कुमार चौबे का भी नाम है.

"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम शनिवार को है. सुरक्षा की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था की गई है. पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल के जवानों को लगाया गया है."- मनीष कुमार, एसपी, बक्सर

बक्सर में है कड़ा मुकाबलाः गौरतलब है कि बक्सर में सातवें चरण में एक जून को मतदान होना है. यहां से भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के अलावा राजद उम्मीदवार सुधाकर सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. इनके अलावा पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं. आनंद मिश्रा भी भाजपा के टिकट के दावेदार बताये जा रहे थे. इसके अलावा ददन पहलवान भी निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं. इसलिए बक्सर का मुकाबला भाजपा के लिए कठिन हो गया है.

इसे भी पढ़ेंः कल काराकाट में गरजेंगे पीएम मोदी, क्या उपेंद्र कुशवाहा के लिए गेम चेंजर? देखिए ग्राउंड रिपोर्ट - PM Modi Bihar Visit

इसे भी पढ़ेंः 'पटना में रहकर बिहार चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं पीएम मोदी', RJD MP मनोज झा ने लगाए गंभीर आरोप - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः 'पीएम मोदी जितना दौरा कर रहे हैं, उतना ही उनका वोट घटता जा रहा'- अखिलेश सिंह - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.