ETV Bharat / state

बांका के लोगों को मिली बड़ी सौगात, पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से 45 करोड़ की योजनाओं का किया शुभारंभ

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 7, 2024, 5:52 PM IST

PM Inauguration In Banka: पीएम मोदी ने गुरूवार को वर्चुअल माध्यम से बांका में 45 करोड़ की कई योजनाओं का शुभारंभ किया. इस दौरान एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे भी उपस्थित रहे.

PM Inauguration In Banka
PM Inauguration In Banka

बांका: बिहार के बांका जिले में स्थित मंदार पर्वत के विकास के लिए 45 करोड़ की कई योजनाओं का आज वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मंदार पार्वत है. पर्यटन से जुड़ी पांच योजनाओं में सुल्तानगंज से बाबाधाम के रास्ते में कांवरियों की सुविधाएं, मंदार और अंग परिपथ की योजना, जैन सर्किट योजना भी उपलब्ध है.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार भी रहे मौजूद: वहीं, बांका में कार्यक्रम के जरिए इसका प्रसारण किया जा रहा था. जहां कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे उपस्थित थे. उनके अलावा मंदार तराई स्थित आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज में कई जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ पर्यटन विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद दिखें.

मंदार पहाड़ी को विकसित किया जाएगा: इस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बताया कि मंदार पहाड़ी की तलहटी को विकसित किया जाएगा. सुल्तानगंज से बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर जाने वाले रास्ते में श्रद्धालुओं के बैठने के लिए विभिन्न जगहों पर बेंच, विश्राम के लिए रेन शेल्टर, पर्यटक सुविधा केंद्र, कैफेटेरिया, शौचालय और प्याउ आदि का निर्माण कराया गया है. वहीं, बांका के मंदार पहाड़ी की तलहटी में आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज का निर्माण किया गया है.

मूलभूत सुविधाओं का उद्घाटन किया: बता दें कि बांका के मंदार पर्वत का पौराणिक और आध्यात्मिक महत्व है. यहां बड़ी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक आते हैं. पापहरिणी लेक, रेन स्लेटर, चेंजिंग रूम, टॉयलेट, सोलर लाइट सोलर हाई मार्क्स लाइट, स्टेप टू शिव टेंपल टू जैन टेंपल, पाथवेज इंटरप्रिटेशन सेंटर, थेमेटिक पार्क स्ट्रीट लाइट जैसी कई महत्वपूर्ण मूलभूत सुविधाओं का उद्घाटन किया जाएगा. इस शुभारंभ कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, बांका के बीजेपी बिधायक राम नारायण मंडल, जिला अध्यक्ष एवं सैकड़ो पार्टी कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

इसे भी पढ़े- बांका के मंदार पर्वत पर सफा धर्मावलंबियों का आना हुआ शुरू, प्रशासन ने किये पुख्ता इंतजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.