ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा में परेशान हितग्राही, पैसे लेने के 5 साल बाद निगम नहीं बना पाया PM आवास

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 30, 2024, 3:04 PM IST

hitgrahi not get pm awas
छिंदवाड़ा में परेशान हितग्राही

Chhindwara Hitgrahi Not Get PM Awas: छिंदवाड़ा में कई हितग्राही ऐसे हैं जिन्हें सालों से पीएम आवास नहीं मिला है. ये हितग्राही नेता और अधिकारियों से गुहार लगाकर थक चुके हैं, लेकिन इनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

छिन्दवाड़ा। सरकार द्वारा गरीबों को लगातार पीएम आवास दिलाने के वादे किए जाते हैं. जबकि छिंदवाड़ा जिले में चार मुख्यमंत्री चार नगर निगम कमिश्नर आकर चले गए, लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान खरीदने वाले हितग्राहियों का सपना अभी भी अधूरा ही है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर निगम ने छत दिलाने का सपना दिखाया था, जो पिछले पांच साल अधूरा है.

5 साल पहले खरीद था मकान,अभी भी काम अधूरा

नगर निगम छिंदवाड़ा ने 2018 में इमलीखेड़ा परतला और खजरी इलाके में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को 31 लाख रुपए से लेकर 42 लाख रुपए में मकान बना कर देने के लिए बुकिंग की थी. 5 साल बीत जाने के बाद भी नगर निगम ने अब तक मकान हितग्राहियों को नहीं दिया है. फिलहाल हितग्राही अधिकारियों, मंत्रियों और मुख्यमंत्री से शिकायत कर परेशान हो चुके हैं. अभी तक तकरीबन पांच दर्जन से अधिक परिवारों को छत नहीं मिल पाई है.

नगर निगम ने लिया एडवांस, कर्ज चुकाकर परेशान हो रहे हितग्राही

आज भी ये परिवार भुगतान करने के बाद भी बैंक की किश्त अदा करने के साथ ही किराया देने को मजबूर है. दरअसल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सोनपुर मल्टी के बाद आनंदम नगर, ईमलीखेड़ा, परतला और खजरी में भी लोगों को सस्ती दरों पर आवास उपलब्ध कराए गए हैं. 2018 में यह प्रोजेक्ट पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर शुरू किया गया था. जिसमें 31 लाख से लेकर 42 लाख रुपए की मोटी रकम देकर हितग्राहियों ने मकानों की बुकिंग कराई थी. एजेंसी नगर निगम ने 18 महीने में मकान कम्पलीट कर देने का वादा किया था. पांच साल गुजर जाने के बाद भी हितग्राहियों को मकान नहीं दे पाए हैं. इसमें 90 फीसदी ऐसे लोग हैं, जिन्होंने बैंक से लोन लेकर पैसा जमा कर दिया है.

hitgrahi not get pm awas
छिंदवाड़ा में परेशान हितग्राहियों को नहीं मिला पीएम आवास

इधर बैंक की किश्त भी अदा कर रहे हैं और किराए के मकान में रहकर किराया भी दे रहे हैं. हितग्राही दो बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, एक बार कमलनाथ से गुहार लगा चुके हैं. अब मोहन यादव से भी गुहार लगाने की तैयारी में हैं. कमिश्नर इच्छित गढ़पाले, हिमांशु सिंह, राहुल सिंह भी इस प्रजोक्ट को पूरा नहीं करा पाए. हरिप्रसाद शर्मा, आनंद राजपूत, अभिलाश गौहर का कहना है कि हम लोगों ने बैंक से लोन लेकर पैसा पूरा जमा कर दिया है. उसके बाद भी आज तक पैसा नहीं मिला है. खास बात यह है कि इस प्राजेक्ट में नेताओं और अधिकारियों ने भी मकान बुक कराए हैं. जिन्होंने अभी तक मकान की कीमत जमा नहीं की है.

पीएम से लेकर सीएम तक दर्जनों बार कर चुके शिकायत

खुद के मकान में रहने का सपना सजाए हितग्राहियों ने पीएम नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद सहित चार कमिश्नर और कलेक्टर से शिकायत की. इसके बाद भी हितग्राहियों को आज तक न्याय नहीं मिल पाया है. आज भी हितग्राही आए दिन अपने मकानों को देखकर वापस लौट आते हैं. बस पांच साल से मकान में रहने का सपना देख रहे हैं.

साढ़े तीन लाख अतिरिक्त मांग

एजेंसी नगर निगम से जो कीमत की सूची चस्पा की थी. उतनी कीमत हर हितग्राही ने जमा कर दी. इसके बाद भी नगर निगम एक्ट्रा वर्क करने के एवज में साढ़े तीन लाख और अतिरिक्त मांग कर रही है. हितग्राहियों ने इसके लिए प्रभारी मंत्री से गुहार लगाई थी. इसके बाद भी कोई रास्ता नहीं निकला. अब हितग्राही साढ़े तीन लाख रुपए भी जमा करने तैयार है. कैसे भी जल्द मकान मिल जाए. अब इस पर भी नगर निगम मकानों में पुताई नहीं करवा रहे है, सीढ़ियों और खिड़कियों में ग्रिल नहीं लगा रहे, बरामदा बिना टाइल्स लगाए छोड़ रहे हैं. इतना ही नहीं अभी तक मूलभूत सुविधाएं नहीं दे पाए है.

यहां पढ़ें...

नए कमिश्नर का इंतजार

ईमलीखेड़ा, परतला और खजरी में बन रहे प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए हितग्राहियों को अब नए कमिश्नर से उम्मीद है. नए पदभार ग्रहण के बाद हितग्राही अब उनके पास जाकर मकान हेंडोबर के लिए बात करेंगे. हालांकि ईमलीखेड़ा में मूलभूत सुविधाएं नहीं है. वही परतला में सिर्फ बीम कॉलम खड़े हुए हैं. जबकि खजरी में कुछ हितग्राहियों ने मकान में जाकर खुद सुविधाएं जुटाकर रहने लगे है. वहीं प्रभारी नगर निगम कमिश्नर कमलेश निर्गुणकर का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीन प्रोजेक्ट शुरू किए थे. 90 फीसदी काम हो गया है, जल्द ही ग्राहकों को मकान सुपुर्द कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.