ETV Bharat / state

कोहरे के कारण विमानों और ट्रेन का परिचालन बुरी तरह प्नभावित, यात्री हुए परेशान

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 26, 2024, 12:01 PM IST

कोहरे के कारण हवाई और ट्रेन का परिचालन बुरी तरह प्नभावित
कोहरे के कारण हवाई और ट्रेन का परिचालन बुरी तरह प्नभावित

Trains operation badly affected: इन दिनों उत्तर भारत में भीषण ठंड और कोहरे का प्रकोप देखा जा रहा है, जिसका असर विमानों और ट्रेनों के संचालन पर पड़ रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

नई दिल्ली: घने कोहरे के कारण रेल मार्ग यातायात पर भी काफी असर पड़ रहा है. शुक्रवार सुबह राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चारों तरफ कोहरा नजर आया. रनवे से लेकर एयरपोर्ट का बाहरी हिस्सा भी धुंध की चपेट में दिखाई पड़ा. अलग-अलग शहरों से आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचे हवाई यात्री फ्लाइट डिले होने पर परेशान दिखे.

मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार सुबह दिल्ली के पालम और सफदरजंग एयरपोर्ट के पास विजिबिलिटी मात्र 200 मीटर दर्ज की गई. इसके अलावा सुल्तानपुर, अमृतसर में भी जहां विजिबिलिटी 200 मीटर दर्ज की गई, वहीं पटियाला, लखनऊ, पुणे आदि कई शहरों में विजिबिलिटी मात्र 25 मीटर दर्ज की गई. राजधानी के साथ-साथ इन शहरों में भी कोहरे का असर रेल, हवाई और सड़क यातायात पर पड़ रहा है. सबसे बड़ी समस्या उन हवाई यात्रियों के लिए हो रही है जो दूसरे शहरों से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंच रहे है और आगे उनकी कनेक्टिंग फ्लाइट है. खासकर जिनकी फ्लाइट इंटरनेशनल है, वह ज्यादा परेशान हो रहे हैं.

लेट ट्रेनों की सूची
लेट ट्रेनों की सूची

आने वाले दिनों में कोहरे की स्थिति में कितना सुधार आएगा यह कहना अभी मुश्किल है. वैसे अमूमन 26 जनवरी के बाद मौसम साफ होने लगता है. उधर कोहरे के कारण से उत्तर रेलवे की करीब 34 ट्रेन देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार कई ट्रेनें 45 मिनट से लेकर करीब 6:30 घंटे तक की देरी से चल रही हैं. इसलिए अगर आपको यात्रा करनी है तो एक बार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ट्रेन के संचालन की स्थिति जरूर देखें. लेट चल रही ट्रेनों के नाम इस प्रकार हैं-

ये भी पढ़ें- इस दिन से दिल्लीवासियों को मिल सकती है ठंड से राहत, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.